चमत्कार गजब डॉक्टरों के हौसले
*यू पी उन्नाव*
*गजबः टॉर्च की रोशनी में कर डाले अांखों के ऑपरेशन*
*उन्नाव नवाबगंज सीएचसी में सोमवार देररात टार्च की रोशनी में मरीजों के आंख के ऑपरेशन किए गए। मरीजों को कानपुर की एक एनजीओ लेकर आई थी। दो दर्जन से ज्यादा मरीजों के ऑपरेशन की जानकारी न तो सीएचसी अधीक्षक को दी गई न ही एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को। डीएम रवि कुमार एनजी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मरीजों केसाथ खिलवाड़ करने वाले एनजीओ को भी बख्शा नहीं जाएगा ।*
कानपुर की होम जगदम्बा सेवा समिति 32 मरीजों को लेकर नवाबगंज सीएचसी पहुंची, जहां टार्च की रोशनी में डॉ. नूतन सक्सेना ने ऑपरेशन किए। ऑपरेशन करके मरीजों को अस्पताल के हॉल में फर्श पर अंधेरे में लिटा दिया गया। महतवान निवासी मरीज चन्द्रावती, पड़रिया की शिवदेवी, राजाराम ने बताया ऑपरेशन के बाद उन्हें न दवा दी गई और न ही बेड। हमारी आंखों में खुजली हो रही है। इस बारे में सीएचसी अधीक्षक देवेशदास ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। वही एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर राजकुमार गौतम ने भी जानकारी से इनकार किया। जांच करने को सीडीओ टीके शिबू रात में ही मुख्यालय से नवाबगंज सीएचसी को रवाना हो गए।
नमो tv
ममता सिंह