गुजरात में फिर से मोदी की सरकार
[ *👉फिर से भगवा हुआ👌 गुजरात, हिमाचल में भी खिला 🌷कमल*
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतों की गणना जारी है। अब तक रुझानों से साफ हो गया है कि गुजरात एक बार फिर से भगवा रंग में रंगने जा रहा हैं, वहीं हिमाचल में ‘हाथ‘ की जगह ‘कमल‘ के खिलने की तैयारी है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर 9 नवंबर को तथा गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान हुआ था।
अब तक के रुझानों के आधार पर गुजरात की कुल 182 सीटों में से भाजपा ने 83 पर कब्जा जमा लिया तथा 19 पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस ने 58 सीटी जीती है और 20 पर आगे चल रही है। इसी प्रकार दो सीट निर्दलीयों के खाते में गई हैं। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में से भाजपा ने अब तक 18 सीटों पर कब्जा जमा लिया, जबकि 25 पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस के खाते में 6 जीत व 14 पर बढ़त है। इसी प्रकार तीन सीट निर्दलीयों के खाते में गई है और एक पर बढ़त हासिल है।
गुजरात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, वड़ोदरा की सावली सीट पर भाजपा के केतन ईनामदार, दुढ़त से कांग्रेस के स्वर्णकुंडला प्रताप, बनासकांठा के राधनपुर सीट से अल्पेश ठाकोर, दरियापुर सीट से कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख, दभोई से भाजपा के केतन मेहता, सोजित्रा विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूनम परमार, साबरमती से भाजपा के अरविंद पटेल, केशोद से बीजेपी के देवा मालम, जामनगर से बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जडेजा, नाडियाड से भाजपा के पंकज देसाई, टंकारा से कांग्रेस के ललित कगथारा, मेहसाणा से उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल व बनासकांठा की दीसा सीट से भाजपा के शशिकांत पांड्या ने जीत हांसिल की है।
दभोई से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल, जाम जोधपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे कृषि मंत्री चिमन सपारिया, गढ्डा से सामाजिक न्याय मंत्री आत्माराम परमार,
दीयोदर से सामाजिक न्याय मंत्री केशाजी ठाकोर, सोमनाथ से जशा बारड़ पानी आपूर्ति मंत्री, वाव सीट से बीजेपी के शंकर चौधरी, कांग्रेस छोडकऱ भाजपा में शामिल हुए अमुल डेरी के चेयरमेन रामसिंह परमार को मुंह की खानी पड़ी है।
हिमाचल-प्रदेश में सीएम वीरभद्र के बेटे और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह जीते। भाजपा के प्रमोद शर्मा हारे। पावंटा से भाजपा के सुखराम चौधरी, धर्मशाला में भाजपा के किशन कपूर, कुल्लू में कांग्रेस के सुंदर सिंह, भरमौर से भाजपा के जिया लाल, सोलन से कांग्रेस के धनी राम शांडिल ने जीत हांसिल की है.
दोनों राज्यों में भाजपा के सरकार बनने को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला किया ‘सिर मुंडवाते ही ओले पड़ गए।‘ गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा, राहुल गांधी ने अपनी ओपनिंग इनिंग में 'जीरो' रन बनाए. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लगातार छह बार सत्ता में आना यह दिखाता है कि किस तरीके से गुजरात की जनता हमारे साथ है.
भाजपा की जीत के बाद दोनों राज्यों सहित देश के अन्य राज्यों में भी भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। भाजपा कार्योलयों के बाहर कार्यकर्ता ढोल-नंगाड़ों की थाप पर नृत्य कर रहे हैं, वहीं गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मना रहे हैं।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/rO0aIQAA
*दूत पर समाचार:*
*आपके ग्रुप में add कीजिये +13169253385*
पसंद करने के लिए टाइप करें 👍ZR4
[: *Gujarat Assembly Election Results*
BJP
Won : 88
Leading : 10
CONG+
Won : 65
Leading : 16
Others
Won : 1
Leading : 2
*Total* : 182
*Total Results* : 154
*Total Leads* : 28
[12/18, 5:33 PM] mamtasingh45ju: गुजरात चुनाव रिजल्टः गुजरातियों ने फिर दिखाया मोदी पर विश्वास, BJP को बढ़त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा की जंग बने गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी बी.बी. स्वैन ने बताया कि राज्यभर में कुल 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से अहमदाबाद में तीन और आणंद तथा सूरत में दो-दो और शेष 30 जिलों में एक एक हैं।
पहला रूझान 182/182
पार्टी सीट
भाजपा 99
कांग्रेस 81
अन्य 02
पहला रूझान 182/182
पार्टी सीट
भाजपा 99
कांग्रेस 81
अन्य 02
सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए पहले पोस्टल बैलट की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई है और साढ़े आठ बजे से इवीएम के वोटों की गणना शुरू हुई। कुल 16 बूथ पर आयोग के निर्देश के अनुरूप वीवीपैट पर्ची की गणना भी होगी। हर क्षेत्र के लिए इस बार पर्यवेक्षक के अलावा माइक्रो आब्जर्वरों की भी नियुक्ति हुई है। मतगणना संपन्न होने पर सभी क्षेत्र के एक बूथ के वीवीपैट पर्ची की भी पायलट परियोजना के तहत गिनती और मिलान किया जाएगा।
*Himachal Assembly Election Results*
BJP
Won : 25
Leading : 19
CONG
Won : 12
Leading : 9
Others
Won : 3
Leading : 0
*Total* : 68
*Total Results* : 40
*Total Leads* : 28