अब तक की बड़ी खबरें नमो टी वी पर
अब तक की बड़ी ख़बरें…..*
➡ लखनऊ: कुम्भ मेला 2019 को लेकर नया विवाद, कुम्भ कार्यों की निगरानी स्विस कंपनी को, स्विस कंपनी कुम्भ मेला की निगरानी करेगी, एसजीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ठेका, अखाड़ा परिषद ताल ठोंकर सामने आया, प्राधिकरण की निगरानी स्विस कंपनी को क्यों? , अखाड़ा परिषद अपनी निगरानी चाहता है, प्रयागराज प्राधिकरण पर निगरानी चाहता है, स्विस कंपनी को दिया गया काम रद्द करने की मांग, शराबी और मांसाहारी हैं स्विस-अखाड़ा परिषद, विदेशी क्या जाने सनातन संस्कृति-अखाड़ा, 29 दिम्सबर को 13 अखाड़ों की मीटिंग, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी हैं, कुम्भ अभी लगा भी नहीं,झंझट चालू।
➡ लखनऊ: इसे कहते हैं भारत समाचार की खबर का असर, ट्वीटर पर IAS-PCS डीएनए कांड, यूपी IPS संघ बैकफुट पर आया, सेंट्रल IPS संघ से विवादित ट्वीट हटाने का अनुरोध किया, सेंट्रल IPS संघ का विवादित ट्वीट, IPS का डीएनए IAS से बेहतर, भद्दे ईमोजी भी ट्वीट में डाले गए हैं, IAS अफसरों को ट्वीट में चिढ़ाया, विवाद बढ़ा तो यूपी संघ का बयान आया, असीम अरूण ने मीडिया को संदेश भेजा, सेंट्रल IPSस संघ से ट्वीट हटाने की मांग।
➡ लखनऊ: अनाथालय में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, जेजे एक्ट का अनाथालय में खुलेआम उल्लंघन, अनाथालय में निजी एनजीओ ने लगाया हेल्थ कैम्प, सैकड़ों बाहरी लोगों को परिसर में हो रहा चेकअप, परिसर का निजी संस्था हित में किया जा रहा प्रयोग, अलीगंज के श्रीराम औद्योगिक अनाथालय का मामला, डीएम अध्यक्ष,एडीएम टीजी हैं अनाथालय के प्रभारी।
➡ लखनऊ: खिलाड़ियों को मिलेगा इलाज, खेलते समय जख्मी होने वाले खिलाड़ियों को इलाज, लोहिया संस्थान में मिलेगा खिलाड़ियों को इलाज, स्पोर्ट्स इंजरी विभाग खोलने की कवायद तेज, लोहिया में जल्द खुलेगा सेंटर।
➡ बागपत: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, क्राइम ब्रांच की टीम भी साथ में मौजूद, दोनों तरफ से हुई जवाबी फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 3 सुपारी किलर अरेस्ट, एक पिस्टल और दो तमंचे,कार बरामद, एक शख्स की हत्या की फिराक में थे, मुख्य आरोपी समेत 2 बदमाश फरार, बिनोली थाना इलाके में हुई मुठभेड़।
➡ उन्नाव- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- सपा-बसपा सरकार बिजली विरोधी रही, बिजली पोल के लिए देने पड़ते थे रुपए, 12 हजार रुपए देकर लगता था पोल, बिजली देने की योजना का रिहर्सल हुआ, दीपावली के पहले अयोध्या से प्रारंभ किया, इसके पहले लोग अयोध्या जाने से डरते थे, 7 ट्रांसमिशन परियोजनाओं का शुभारंभ किया, 1.7 करोड़ लोगों के पास विद्युति कनेक्शन नहीं, हम लोगो ने अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाया, पहले की सरकारों में जंगल राज था- सीएम।
➡ शामली: खनन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, चर्चित खनन माफिया राहुल राठी गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान तीन डम्पर पकड़े गए, डम्पर पकड़े जाने पर चौकी चौसाना पहुंचा था दबंग, दबंगई दिखाने वाले माफिया को दिखाया आईना, माफिया के 3 रेत से भरे डम्परों को किया सीज।
➡ इलाहाबाद: इलाहाबाद में आज मनाया गया जीत का जश्न, गुजरात,हिमाचल चुनाव का कल आएगा रिजल्ट, परिणाम आने एक दिन पहले पीएम मोदी,अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई बधाई, एग्जिट पोल आने के आधार पर मनाया जश्न, पोस्टर के साथ कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकाली।
➡ मेरठ: वन्य जीव तस्कर सूरज को STF ने दबोचा, बाघिन,उसके शावक का किया था शिकार, डेढ़ माह पहले एमपी के जंगलों में किया शिकार, नाम और पहचान छुपाकर हापुड़ में रहता था , एसटीएफ ने एमपी वन विभाग को सौंपा, मेरठ एसटीएफ ने हापुड़ जिले से दबोचा।
-दो अहम राज्यों में कल होगा उम्मीदवारों के भाग्य पर फैसला*
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतों की गणना कल होगी।गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जहां प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी इस परीक्षा में खरे उतर पाते हैं या नहीं।गुजरात में भाजपा लगातार छठे कार्यकाल की उम्मीद लगाए है वहीं लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद है।
राज्य के चुनाव परिणामों का असर वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। यह नहीं भूलना चाहिए कि वर्ष 2014 में मोदी गुजरात के ‘विकास मॉडल’ के बल पर ही सत्ता में आए थे।मतगणना कल राज्य के 33 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर होगी।
गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था।
हिमाचल प्रदेश में भी कल मतगणना होगी जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। राज्य में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
हिमाचल में 75.28 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव पूर्वानुमानों में भाजपा की जीत की संभावना जताई गई है।मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी।हिमाचल में हर चुनाव के बाद सरकार बदलने की परंपरा सी बन गई है। वैसे भी एग्जिट पोल के परिणामों से भाजपा के हौसले बुलंद हैं।मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।