लखनऊ बिग ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री योगी ने इन्वेस्टर्स कांफ्रेंस के लिए दो दिसंबर को बुलाई अहम बैठक*
उत्तर प्रदेश | 30 नवम्बर 2017 लखनऊ, 30 नवंबर (एएनएस)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिसंबर को लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स कांफ्रेंस की तैयारियों के संबंध में अहम बैठक बुलाई है। इसमें अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा व आगे की रणनीति तैयार होगी। सरकार ने तैयारियों के लिए मुख्य आयोजन समिति के अलावा दर्जन भर और समितियां बनाई हैं। प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त डा अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह जानकारी दी। दो दिसंबर की बैठक में कार्यकारी समिति के अलावा मण्डलायुक्त लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर आयुक्त लखनऊ तथा पावर कारपोरेशन के एमडी को भी बुलाया गया है। इन्वेस्टर्स कांफ्रेंस अगले साल 21-22 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में होगी। मुख्य कमेटी बनाएगी आयोजन का रोडमैप श्री पाण्डेय ने बताया कि समिट के आयोजन के लिए विभिन्न गतिविधियों का रोडमैप तैयार करने, कार्यक्रमों रूपरेखा बनाने, भागीदार देशों को आमंत्रित करने तथा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए आईडीसी की अध्यक्षता में 33 सदस्यीय कार्यकारी समिति बनाई गई है। इस समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के अतिरिक्त औद्योगिक विकास विभाग, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, श्रम व आईटी विभाग के अपर मुख्य सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म , उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध एवं पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, व्यवसायिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, एमडी कौशल विकास निगम, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, वस्त्र उद्योग, ऊर्जा, लोक निर्माण, नागरिक उड्डयन, सूचना एवं जनसम्पर्क, गृह, पर्यटन, परिवहन, नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, खादी एवं ग्रामोयुद्धयोग