अंट शंट बकने वाले डींगखोर चीन को मिली पटखनी

Report : Parveen Komal

इन दिनों रूस में इंटरनेशनल आर्मी गेम्स जैसी प्रतियोगिता चल रही है, इस प्रतियोगिता में कई बड़े देशों की सेना के टैंकों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हो रहा है. आपको बता दें कि जो चीन आये दिन भारत को धमकियाँ देता रहता है और अपनी औकात से ज्यादा बोलता दिखाई देता है आज उसी चीन ने इस प्रतियोगिता के दौरान भारत के टैंकों के सामने अपने घुटने टेक दिए.

दरअसल इस गेम के दौरान जब चीन का नंबर आया तो उसका टैंक लड़खड़ा गया जिसके बाद टैंक के कई अलग-अलग हिस्से भी हो गए और इतना ही नहीं बल्कि इस रेस के दौरान तो चीन के टैंक का पहिया ही अलग हो गया था.

चीन द्वारा इतनी शर्मिंदगी देखने के बाद अब चीन का भारत में जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है कि चीन इसलिए हारा है क्योंकि उनका टैंक भी तो चीन का माल है इसलिए उसपर भी यकीन नहीं किया जा सकता है कि कितना चलेगा…

फिलहाल तो इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रूस की सेना ने बाजी मारी है और भारत चौथे नंबर के पायदान पर मौजूद रहा. जिसके चलते भारतीय सेना अब इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में चली गई है.

इंटरनेशनल आर्मी गेम्स का अगला राउंड अब अगले तीन दिन तक चलेगा, जिसमें भारतीय सेना का मुकाबला 10 अगस्त को होने वाला है जिसमें भारतीय सेना अपना शौर्य दिखाएगी. साथ ही आपको बता दें की इस बार केवल टैंकों की रेस ही नहीं बल्कि हथियार चलाने के भी गेम होंगे.

सूत्रों की मानें तो इस बार दूसरे राउंड में 48 किलोमीटर की रिले रेस भी होगी और जिसमें केवल एक ही टैंक होगा उसी के द्वारा सभी देशों को अपना करतब दिखाना होगा. इस राउंड में जो भी देश टॉप 4 पर होंगे वो ही देश अगली रेस के लिए भेजे जायेंगे जो की 12 अगस्त को होने वाली है और यह ही रेस आखिरी रेस कहलाएगी. इसी दिन दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा की किस्में कितना है दम.

इस इंटरनेशनल आर्मी गेम्स प्रतियोगिता में कुल 19 देशों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, चीन, कजाकिस्तान, रूस, जैसे देश शामिल हैं. आपको बता दें कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेलों में लगभग 28 कार्यक्रम होते हैं और जिनका आयोजन रूस, कजाखिस्तान, चीन और बेलारूस में होता है.

भारतीय सेना की टीम पिछले तीन वर्षों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. साथ ही सेना ने बताया है कि  ‘‘इस साल पहली बार भारतीय टीम अपने टी 90 टैंकों के साथ हिस्सा लेगी जिन्हें जहाज द्वारा रूस भेजा गया है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.