प्लांटड था मिड डे मील में छिपकली गिरने का मामला?
पटियाला में मिड डे मील में छिपकली गिरने को लेकर सिर्फ एक ही स्कूल द्वारा मचाई जा रही है तौबा ने स्कूल प्रबंधन को ही शक के दायरे में ला खड़ा किया है । इस स्कूल के दावे के मुताबिक बच्चे छिपकली वाला भोजन खा गए लेकिन हैरानी की बात है कि एक भी बच्चे को उल्टी तक नहीं आई और न ही जहर का कोई लक्षण मिला हालांकि छिपकली एक विषैला जानवर है 
