काँवड़ियों की गुंडागर्दी-बस मुसाफिरों पर हमला

मुरादाबाद के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस पर कांवड़ियों द्वारा पत्थरों से हमला कर दिया गया जिस कारण बस में सफर कर रही नमो टी वी की राज्य ब्योरो चीफ ममता सिंह और ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह को चोट पहुंची । इसके बाद नमो टी वी की ब्योरो चीफ ममता सिंह बस से उतारकर कांवड़ियों के सामने आ गई और उनको ललकार कर लानत मलामत की और कहा कि इस सब हिंसक आचरण से भगवान शंकर प्रसन्न नहीं होंगे । इसके बाद ममता सिंह और अन्य यात्री बस के सामने चलने लगे और पुलिस बल बुलाया और काफी देर के बाद बस को रवाना होने पड़ा । सवाल ये है कि क्या धर्म इस तरह की गुंडागर्दी की इजाजत देता है । कांवड़ियों ने ममता सिंह से कहा कि हम आपको नही ड्राइवर साइड पत्थर मार रहे थे तो ममता सिंह ने कहा कि ड्राइवर क्या किसी का बेटा नहीं ? उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी कृपया चेक करवाएं क्या कांवड़ियों में अराजक तत्व तो घुसपैठ नहीं कर गए है ? कांवड़ यात्रा के लिए श्री अमरनाथ की यात्रा की तरह ही रजिस्ट्रेशन आरंभ की जाए ताकि कांवड़ यात्रा में फिर ऐसी गुंडागर्दी ना ही सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.