केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी :

Bureau Chief UP : Mamta Singh

लखनऊ : राजधानी के चौक इलाके में स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल पर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया, आग देखते ही प्रथम तल में मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले, हालांकि अस्पताल द्वारा आनन-फानन मे अस्पताल के अन्दर लगे फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हुए, आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर उसी मंजिल में जनरल व प्राईवेट वार्ड मे भर्ती मरीज व उनके तीमारदार भागने लगे, इस दौरान जो भी वार्ड में स्टाफ और कर्मी मौजूद थे, वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये, मरीजों को बचाने के ल‌िए आनन-फानन में सड़क पर ल‌िटाया गया, वहीं कुछ मरीजों को पागलखाने और लारी में ल‌‌िटा द‌िया गया, इस दौरान पूरी शहमीना शाह रोड बंद कर दी गई, पुलिस ने आग लगने की वजह से यातायात को भी डायवर्ट कर दिया, आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल राज और एसएसपी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली, वहीं केजीएमयू के सीएमएस एसएन शंखवार ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, फिलहाल अग्निशमन और पुलिस की टीम के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम राहत और बचाव कार्य में देर रात तक जुटे रहे, इस आग में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है। ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की घटना को माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए इस गम्भीर मामले में यह निर्देश दिए कि वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौक़े पर पहुँचें , आग बुझाने व स्थिति को सामान्य करने हेतु सभी करवाई करें, अफ़रा-तफ़री ना मचे व दाख़िल मरीज़ों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। माननीय मुख्य मंत्री जी ने मंडलायुक्त लखनऊ को तीन दिन में घटना की जाँच करने के निर्देश दिए हैं एवं यह भी निर्देश दिए हैं कि दोषी अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करें। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो इस हेतु भी अपनी संस्तुती दें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.