जिला पटियाला शतरंज चैंपियनशिप 12 जून को आयोजित होगी

पटियाला जिला शतरंज संघ के प्रेस सचिव लोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संगठन द्वारा अंडर-9, 13, 17, 25 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन अध्यक्ष डॉ. रमेश दत्त शर्मा के नेतृत्व में प्लेवेज स्कूल पटियाला नज़दीक लाहौरी गेट में 12 जून 2022 को किया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक लड़के -लड़कियां अपना शतरंज बोर्ड, पीस व शतरंज घड़ी ला सकते हैं तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा और इस प्रतियोगिता के लिए विश्व शतरंज महासंघ के नियम लागू होंगे।
अधिक जानकारी के लिए राजीव रहेजा से 94173 51670 पर संपर्क किया जा सकता है।