बिल्ड एक्सपो का पटियाला के सिल्वर ओक में उद्धाटन
बिल्ड टैक एक्सपो 2018 पटियाला का आज पहला दिन बहुत अच्छी शुरुआत के साथ हुआ जिसमें पटियाला के लोगों ने इस एक्सपो को बहुत ही पसंद किया।
यह पटियाला में पहली ऐसी एक्सपो लगी है जिसमें लोगों को उन प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिली है जिन प्रोडक्ट के लिए लोगों को बहुत दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते थे
इस एक्सपो में जहां वीवा ए सी पी शीट, डैकौर डीवा के होम कोनसेपट के साथ कजारिया की टाइल सैनीटरीवेयर देखने को मिले वहीं लोगों ने जनता फर्नीचर, एलसटोन के प्रोडक्ट्स को भी बहुत पसंद किया इस एक्सपो में घर बनाने की हर जरूरत का सामान देखने को मिल रहा है।
एक्सपो के उद्घाटन समारोह में जहां पंजाब के सेहत और परिवार कल्याण मंत्री जी ने विजिट किया वहीं लुधियाना मशीन टूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुलवंत सिंह जी और श्री गुरजीत सिंह ने भी श्री तकनीक की सराहना की
इस मौके पर पटियाला आर्कीटेक्ट एसोसिएशन के पी एस वालिया, आर एस संधू, एल आर गुप्ता, लोकेश कुमार, इंदू अरोड़ा और भी बहुत से आर्कीटेक्ट ने विजिट किया
इस दौरान कुछ कालेज के बच्चों के आर्कीटेक्चर डीजाइन मुकाबले भी करवाये गये एक्सपो के दुसरे दिन पांच हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है