पंडित राजेश पंजोला का अभिनन्दन समागम

ब्राह्मण कुल के रौशन चिराग पंडित राजेश पंजोला का भाव भीना सन्मान पटियाला के वरिष्ठ नेताओं द्वारा  किया गया । जिला बालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष करणवीर सिंह सिद्धू , महासचिव नरेश पाठक ,महंत आत्मा राम, एडवोकेट बलबीर सिंह बलिंग, और होटल नारायण कॉन्टिनेंटल के एम डी अवतार सिंह अरोड़ा ने ब्राह्मणों के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए श्री पंजोला का अभिनन्दन किया । पेप्सू के पहले मुख्य मंत्री कर्नल रघुबीर सिंह जी के सपुत्र करणवीर सिंह के घर पेप्सू हाउस में यह सम्मान हुआ । गौर तलब है कि अग्रणी कांग्रेस नेता श्री राजेश शर्मा पंजोला को पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ब्राह्मण कोटे से पंजाबी यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट का सदस्य नियुक्त किया है और ये कांग्रेस सरकार ही है जिसने ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.