नमो टी वी पर
अब तक की बड़ी ख़बरें
➡लखनऊ, राज्यसभा के लिए सभी 400 वोट पड़े, बीजेपी के 311 विधायकों ने डाला वोट, भासपा के 4 विधायकों ने डाला वोट, अपना दल के 9 विधायकों ने डाला वोट, निर्दलीय 3 विधायक ने डाला वोट, सपा के 46 विधायकों ने डाला वोट,बीएसपी के 18 विधायकों ने डाला वोट , कांग्रेस के 7 विधायकों ने बीएसपी को डाला वोट, निषाद पार्टी के विजय मिश्रा ने बीजेपी को वोट दिया, आरएलडी के सहेंद्र सिंह ने बीएसपी को वोट दिया, निर्दलीय अमनमणि ने बीजेपी को डाला वोट, राजा भइया, विनोद सरोज ने सपा को वोट दिया, राज्यसभा चुनाव में दो क्रॉस वोटिंग, बीएसपी और सपा से 1-1 क्रॉस वोटिंग हुई, सपा के नितिन अग्रवाल ने बीजेपी को वोट दिया, बीएसपी के अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट दिया, राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प मोड पर, काउंटिंग का हर अपडेट भारत समाचार पर , भासपा के 1 विधायक के क्रॉस वोटिंग की खबर।
➡लखनऊ- विधायक नितिन अग्रवाल भारत समाचार पर, विधायक नितिन अग्रवाल का बड़ा खुलासा, ललई यादव को वोट दिखाया था, सीसीटीवी में रिकार्डिंग दर्ज है, उसी वक्त आपत्ति क्यों नहीं की गई, बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, पार्टी एजेंट को वोट दिखाया था – नितिन, भारत समाचार ने तस्वीर साफ की, इलेक्शन कमीशन रिकार्डिंग देख सकता है-नितिन, इलेक्शन कमीशन ने रिकार्डिंग की है-नितिन, ‘सपा को राजनैतिक लोगों की आवश्यकता नहीं है’, सपा को सबक सिखा रहे हैं – नितिन अग्रवाल, सपा ने उत्पीड़न और अपमान किया-नितिन।
➡लखनऊ- राज्यसभा के लिए काउंटिंग शुरू, इलेक्शन कमीशन ने सपा-बसपा की शिकायत शिकायत खारिज की, चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज को देखा।
➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता आशाराम गुडम्बा थाने पहुंचा, परिजनों ने दामाद पर लगाया था अपहरण का आरोप, बेटी की हत्या में आरोपी है दामाद, मामले में होनी थी गवाही, पेशी से पहले हुआ था आशाराम गायब, अपहरण के बाद ले जाया गया था जम्मू कश्मीर, पुलिस ने अपहरण की थ्योरी को नकारा, गुडम्बा के आदिलनगर का निवासी है आशाराम।
➡लखनऊ- एलडीए विहित अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने ट्रांसगोमती में 4 अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया, अमर सिंह -1/9 विराम खण्ड ध्वस्त होगा, केपीए रविवासी – 1/276 विरामखंड होगा ध्वस्त, शांति दुबे – वैल्यू प्लस 1/8A विरामखंड होगा ध्वस्त, इमरान खान – 1/42 J विनीत खण्ड होगा ध्वस्त।
➡लखनऊ- डीजीपी की अध्यक्षता में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की कार्यशाला, आर्थिक धोखाधड़ी, भ्रस्टाचार, बैंकिंग की कार्यशाला, नान बैंकिंग फ्रॉड को लेकर कार्यशाला, विवेचनाओं-सफल अभियोजन को लेकर कार्यशाला, डीजीपी की अगुवाई में कार्यशाला का आयोजन, पुलिस विभाग के तमाम अफसर हुए शामिल, अपराध को लेकर डीजीपी ने की चर्चा।
➡मेरठ- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हिंदू महासभा की धमकी, अधिवेशन में पुजारियों पर टिप्पणी का मामला, ‘अपना बयान वापस ले, नहीं तो दर्ज होगा मुकदमा’, ‘सोमवार तक बयान वापस न लेने पर कराएंगे केस’।
➡मेरठ- रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार, रिश्वत लेने के आरोप में HCP गिरफ्तार, फैसला कराने के नाम पर मांग रहा था 15 हजार, दहेज के मुकदमें में मांग रहा था 15 हजार रूपए, लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है एचसीपी सुखपाल सिंह, पुलिस लाइन गेट के पास एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खनन विभाग ने ओवरलोड 4 डंपर पकड़े, 3 साहिबाबाद और 1 विजयनगर से पकड़े, मानक से ज्यादा वाहनों में माल पकड़ा गया, बागपत के सुबहानपुर से रवन्ना 9 घन मीटर का, बागपत खनन विभाग नहीं करता कार्रवाई, गजियाबाद में पकड़े जाने के बाद खुलासा।
➡आजमगढ़ – आजमगढ़ मे पुलिस को सफलता, 8 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला, पुलिस ने ईनामी अपहरणकर्ता को दबोचा, अपहरणकर्ता के चंगुल से कराया मुक्त, कुछ वर्ष बाद पंजाब में बेचने की थी प्लानिंग, तरवां के दुलारगंज बाजार का मामला।
➡बागपत- भारत समाचार की खबर का असर, महिलाओं की खरीद-फरोख्त का मामला, पंचायत में बोली लगाकर खरीद-फरोख्त की, आरोपी दलाल और महिला गिरफ्तार, बागपत क्षेत्र के सरूरपुर गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- महिला को तालिबानी सजा देने का मामला, पेड़ से बांधकर महिला को बांधकर की थी पिटाई, DM,SSP ने की पीड़िता से की मुलाकात, अवैध संबंधों के चलते सुनाया था फरमान, पंचायत ने सुनाया था तुगलकी फरमान, डीएम ने पीड़िता को 50 हज़ार की दी आर्थिक मदद, कांशीराम योजना के तहत घर देने के भी निर्देश, रेड क्रॉस सोसाइटी योजना के तहत आर्थिक मदद, स्याना थाना क्षेत्र के लौगा गांव का मामला।
➡मऊ- भारत समाचार की खबर का असर, स्कूल में छात्र की मौत का मामला, प्रधानाध्यापिका,अध्यापिका निलंबित, डीआईओएस ने की निलंबन की कार्रवाई, शिक्षामित्रों से मांगा गया स्पष्टीकरण, परिजनों को एक लाख की आर्थिक मदद, विद्यालय का गेट गिरने से हुई थी मौत, कोपागंज के शहरोज प्राथमिक विद्यालय का