कुछ खबरे विस्तार से

-हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव बरामद*
जम्मू, 19 फरवरी (नमो टी वी)। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव बरामद किया।

सेना के एक अधिकारी ने आज बताया कि सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी की आड़ में आतंकियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जिसके बाद आतंकी का शव बरामद किया गया।
आतंकियों के एक समूह की घुसपैठ में मदद के लिए कल पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की गतिविधि का पता चलने के बाद आतंकियों पर गोलीबारी की।
अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में घायल हुए सेना के तीन कर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
इस साल की शुरूआत से जम्मू संभाग में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में 11 सुरक्षा कर्मियों एवं नौ आम नागरिकों सहित 20 लोग मारे जा चुके हैं और 75 अन्य से ज्यादा घायल हुए हैं।
इसी बीच कल जिले के मनकोटे उप सेक्टर के एक अग्रिम इलाके में एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) घायल हो गया।
[2/19, 10:14 PM] रोहित शुक्ला उन्नाव: *ANS NEWS-आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करूंगा : हार्दिक*
भोपाल, 19 फरवरी (एएनएस)। पाटीदार नेता एवं नव निर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने आज कहा कि वह मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे।

एक कार्यक्रम में शामिल होने आये हार्दिक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहूंगा और भाजपा के खिलाफ प्रचार करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मध्यप्रदेश में बार-बार आऊंगा। किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाये।’’ हार्दिक ने बताया, ‘‘मेरा मध्यप्रदेश में आना किसी को पसंद न आये, तो न आये। लेकिन यहां पर आकर किसानों की भी बात करूंगा, रोजगार एवं युवाओं को अच्छी शिक्षा की भी बात करूंगा।’’ भाजपा एवं इससे जुड़े संगठनों का नाम लिए बगैर हार्दिक ने कहा, ‘‘जो हिन्दू एवं मुसलमान की राजनीति करते हैं। देश को तोड़ने की बात करते हैं। उसे वह लोग जातिवाद नहीं कहते। उसे वह लोग राष्ट्रवाद कहते हैं।’’ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मामा (चौहान) बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं। यह मामा लेने वाला है, कुछ देने वाले नहीं है।’’ हार्दिक ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में चुपचाप भ्रष्टाचार चलता है। प्रदेश के अंदर किसानों पर पिछले साल मंदसौर गोलीकांड हुआ और बड़े पैमाने पर व्यापमं घोटाला हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मध्यप्रदेश में मुख्य रूप से व्यापमं घोटाला, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने एवं उच्चतम न्यायालय की सिफारिश के बाद भी 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण क्यों नहीं हो रहा है। इन तीन मुद्दों पर मैं बार-बा
अपराजिता मोहंती भाजपा में शामिल*
भुवनेश्वर, 19 फरवरी । जानीमानी उड़िया अभिनेत्री अपराजिता मोहंती केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज भाजपा में शामिल हो गईं।
अपराजिता ने इस महीने के शुरू में कांग्रेस छोड़ी थी।
अपराजिता ने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल हुई क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित थी।’’

वह बाद में बिजेपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई जहां उपचुनाव होना है।
अपराजिता ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कटक सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं।
भाजपा में अपराजिता का प्रवेश ऐसे समय हुआ है जब जानीमानी उड़िया अभिनेत्री महाश्चेता राय भी एक सप्ताह पहले भाजपा में शाामिल हुई हैं।
: राहुल ने मोदी की चुप्पी पर उठाया सवाल, पूछा कहां था ‘चौकीदार’*

राष्ट्रीय | 19 फ़रवरी 2018 नयी दिल्ली,19 फरवरी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला। उन्होंने इस मामले में मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हीरा कारोबारी नीरव मोदी शराब व्यवसायी विजय माल्या की तरह देश से भाग रहा था, उस समय ‘देश का चौकीदार’ कहां था। गांधी ने मोदी द्वारा चुनावी रैलियों में खुद को देश का चौकीदार बताने तथा ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ के वादे पर भी तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया ने कि पूरा देश उनकी चुप्पी का रहस्य जानना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे जगजाहिर हो गया है कि प्रधानमंत्री किसके साथ हैं।
गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, ‘‘पहले ललित (मोदी), फिर (विजय) माल्या और अब नीरव (मोदी) भाग गए। देश का चौकीदार कहां था, जो कहता था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। जनता ‘साहेब’ की चुप्पी की वजह जानना चाहती है। उनकी चुप्पी बताती है कि वह किसके साथ हैं? गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए ट्वीट के साथ ‘मोदीरॉब्सइंडिया’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष इस मामले में लगातार प्रधानमंत्री और सरकार पर इस मामले में हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सब कुछ जानते हुए भी मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांधी का आरोप है कि इतना बड़ा घोटाला सरकार में ऊंचे लोगों की शामिल हुए भी नहीं हो सकता।

राष्ट्रीय | 19 फ़रवरी 2018 गांधीनगर, 19 फरवरी ** गुजरात में 74 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना के दौरान आज राज्य में सत्तारूढ भाजपा की सबसे अधिक स्थानों पर जीत के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही झटका लगा और यह पिछली बार के 59 की तुलना में इस बार मात्र 47 पालिकाओं में ही जीत हासिल कर पायी।

दूसरी ओर मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने पिछली बार के लगभग एक दर्जन की तुलना में कही अधिक 16 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की हैं।

राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त वरेश सिन्हा ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक एक नगरपालिका में जीत हासिल की है जबकि निर्दलीय ने चार में। भाजपा ने काफी बढ़त के साथ जीत तो हासिल कर ली लेकिन उसे पिछली बार की तुलना में 16 सीटों का नुकसान हुआ है। पिछले निकाय चुनाव में भाजपा को 60 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस को 13 सीटें मिली थीं। इस लिहाज से विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर गुजरात में बेहतर प्रदर्शन किया और पिछली बार के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा सीटें हासिल कीं। हालांकि भाजपा ने दक्षिण गुजरात की सभी सीटों पर कब्जा जमाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर में भाजपा ने कांग्रेस को बुरी तरह शिकस्त दी। यहां भाजपा ने 28 में 27 वार्डों पर जीतकर विरोधियों का सफाया कर दिया है, जबकि कांग्रेस को महज एक वार्ड से संतोष करना पड़ा है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के चुनाव क्षेत्र राजकोट में भी भाजपा ने जीत हासिल की है। इसी तरह पंचमहाल की कलोल नगरपालिका में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी। यहां 28 में से 11 वार्ड भाजपा को जबकि 17 अन्य के खाते में गए हैं। अमरेली जिले की जाफराबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी बिना मतदान के विजयी घोषित किए गए। उनके खिलाफ किसी

-नए संदर्भों को अच्छी तरह अपनाना भारतीय समाज की ताकत: मोदी*

राष्ट्रीय | 19 फ़रवरी 2018 श्रवणबेलगोला,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि संत और सन्यासियों ने भारतीय समाज की हमेशा सेवा की है और इसमें सकारात्मक बदलाव लेकर आए हैं। मोदी ने कहा कि भारतीय समाज की ताकत समय के साथ बदलने की इसकी क्षमता में निहित है। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों का मानना है कि हमारे देश में सामाजिक प्रवृत्ति के बनिस्पत धार्मिक प्रवृत्ति अधिक है लेकिन यह नजरिया सही नहीं है।’’उन्होंने प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज भी हमारे यहां महान परंपरा कायम है जिसमें संत निरंतर प्रयास करते हैं चाहे वह स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने में हो, शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर नशामुक्ति के क्षेत्र में।’’विंध्यगिरि पर्वत में जहां भगवान गोमतेश्वर बाहुबली की प्रतिमा स्थित है, वहां उन्होंने नवनिर्मित 630 सीढ़ियों का उद्घाटन किया। इनका निर्माण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने किया है।

प्रधानमंत्री ने 50 बिस्तरों वाले बाहुबली सार्वजनिक अस्पताल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज की ताकत इस तथ्य में निहित है कि यह ‘‘समय के साथ हमेशा बदलता रहता है और नए संदर्भों को अच्छी तरह आत्मसात करता है।’’ उन्होंने कहा कि जब जब समाज में गलत परंपराएं आईं और उन परंपराओं ने धार्मिक मान्यताओं का रूप लिया तब तब संतों और सन्यासियों ने लोगों को सही राह दिखाई। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, अनंत कुमार और पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।

मोदी ने हर 12 वर्षों में एक बार होने वाला मस्तकाभिषेक और कुंभ मेले के बीच समानता का जिक्र किया और कहा कि संत, मुनी और चिंतक यहां आते हैं और आने वाले 12 वर्षों के लिए समाज का मार्ग प्
-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव परोक्ष रूप से मैं लड़ रहा हूं: केशव मौर्य*
इलाहाबाद,19 फरवरी ****। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए ऐसा उम्मीदवार उतारा है जिसका एक एक दिन समाज के लिए समर्पित रहा है। मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भले ही इस उपचुनाव के लिए कौशलेंद्र सिंह पटेल नामांकन करने जा रहे हैं, लेकिन परोक्ष रूप से यह चुनाव मैं लड़ रहा हूं।’’

भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर आगामी 11 मार्च को होने जा रहे उपचुनाव के लिए वाराणसी के महापौर रहे कौशलेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से केशव मौर्य सांसद चुने गए थे, लेकिन पिछले साल उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मौर्य ने यह सीट छोड़ दी थी।

मौर्य ने कहा, “जब तक हम 2014 में फूलपुर की जनता से किए वादे को पूरा नहीं कर लेते, हम चैन से नहीं बैठेंगे। 2014 में लोकसभा चुनाव में फूलपुर की जनता ने मत के रूप में जो कर्ज हम पर चढ़ाया है, उसे हम विकास के रूप में ब्याज सहित लौटाएंगे। हमें उम्मीद है कि इस उपचुनाव में 2014 से भी बड़ी जीत जनता हमें दिलाएगी।”
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को टिकट क्यों नहीं दिलवाया, उप मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं परिवारवादी नहीं हूं, बल्कि कार्यकर्तावादी हूं। भाजपा में पार्टी किस कार्यकर्ता को कितनी बड़ी जिम्मेदारी दे देगी, यह कोई सोच भी नहीं सकता।”

नमो टी वी
ममता सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.