25 December, 2017 10:11

: सास के साथ मारपीट करने वाली बहू को कैद व जुर्माना

-सबूतों के अभाव में दो बरी

अबोहर (शर्मा) : अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राहुल कुमार की अदालत में सास के साथ मारपीट करने के मामले में बहू कर्मजीत कौर को 6 महीने की कैद व 2000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसी मामले में एक महिला व पुरूष को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने सास जसबीर कौर पत्नी बग्गड़ सिंह वासी जोधपुर के बयानों के आधार पर उसके साथ मारपीट करने व ऊंगली तोडऩे के आरोप में बहू कर्मजीत कौर पत्नी लाभ सिंह व मूर्ति देवी तथा जसबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। मूर्ति व जसबीर सिंह ने अपने वकील कपिल देव, गगनदीप कम्बोज व अमनदीप भुंबला के माध्यम से अदालत में पेश होकर अपनी जमानत करवाई। अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राहुल कुमार की अदालत में सरकार वकीलों द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। दूसरी और मूर्ति व जसबीर सिंह के वकील कपिल देव, गगनदीप कम्बोज व अमनदीप भुंबला ने अपनी दलीलें पेश की। कर्मजीत कौर के वकील ने भी अपनी दलीलें पेश की। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सास के साथ मारपीट करने वाली बहू कर्मजीत कौर को दोषी करार देते हुए 6 महीने की कैद व 2000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में मूर्ति देवी व जसबीर को बरी कर दिया।

फोटो : 5, बरी होने के बाद मूर्ति देवी जसबीर सिंह अपने वकील कपिल देव, गगनदीप कम्बोज व अमनदीप भुंबला के साथ।
: व्यक्ति की गलत आईडी बनाकर उसपर गलत मैसेज डालने के आरोप में बीजेपी महिला नेता पर मामला दर्ज

अबोहर (शर्मा)। नगर थाना नं. 2 के प्रभारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में इंस्पैक्टर सतवंत सिंह ने पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता रवि मक्कड़ पुत्र सुभाष मक्कड़ वासी गली नं.4-5 न्यू सूरज नगरी के बयानों के आधार पर मुकद्मा नं. 135, 24.12.2017 भांदस की धारा 66डी आईटी एक्ट व 500 आईपीसी के तहत बीजेपी की महिला सरिता चौधरी उर्फ सरिता मलेठिया पुत्री प्रकाश चंद्र मलेठिया वासी चुहड़ीवाला धन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता रवि मक्कड़ ने प्रार्थना पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उसकी एक फेसबुक आईडी, जीमेल, टविटर फर्जी बनाकर सरिता मलेठिया ने उसपर अश£ील वीडियो व अन्य मैसेज भेजे हैं। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। गौर हो कि रवि मक्कड़ ने इसके खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज करवाया है। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

फोटो : 4, शिकायतकर्ता रवि मक्कड़ व फाईल फोटो सरिता मलेठिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.