विधानसभा में शीतकालीन सत्र का4वा दिन
*लखनऊ विधान परिषद में चौथे दिन मंगलवार को विपक्षी दल सपा व बसपा ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। दोनों दल सदन की कार्यवाही रोक कर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। सरकार ने इस मसले पर मजबूती से अपना बचाव किया। हालांकि सरकार की*
*दलीलों से असंतुष्ट सपा सदस्यों ने बाद में सदन का बहिर्गमन किया। सपा ने यह मसला प्रश्नकाल के बाद कार्यस्थगन प्रस्ताव के रूप में उठाया। सपा सदस्य महफूज खां ने कहा कि प्रदेश में*
*हत्या, राहजनी, बैंक लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। राजधानी लखनऊ में 17 दिसंबर को विधान भवन से 100 मीटर की दूरी पर भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे की सरेआम हत्या हो जाती है*
*गोंडा में इलाहाबाद बैंक शाखा में गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपये लूट लिए जाते हैं। बसपा के सुनील कुमार चित्तौड़ ने कहा कि इस सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रहा है*
*लेकिन विरोध न हो इसके लिए यूपीकोका जैसा कानून लाया जा रहा है*
*जनप्रतिनिधि यदि सड़क पर उतरते हैं तो उनके खिलाफ भी इसमें कार्रवाई की जा सकेगी*
मिन्टू शर्मा