बड़ी खबर –
👉🏽 *अब प्रधान के खाते में नहीं रहेगा पैसा*
==================*
*लखनऊ
ग्राम पंचायतों को केंद्र से अब तक मिलते रहे 14वें वित्त के बजट में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि अब 14वें वित्त से होने वाले सभी कार्य मनरेगा की तर्ज पर ईएसएम सिस्टम से होंगे। बजट ऑनलाइन जारी होगा। काम होगा तो ही पैसा जारी हो पायेगा और पैसा अब प्रधान को नहीं मिलेगा, बल्कि मजदूर व सामग्री विक्रेता को सीधे ऑनलाइन मिलेगा। यानि 14वें वित्त का बजट भी अब प्रधान के खाते में नहीं आयेगा। साथ ही अब तक जिन भी प्रधानों के खाते में केंद्र का ये अनुदान शेष है, वो शीघ्र ही वापस हो जायेगा। केंद्र का पैसा केंद्र अब जरूरत होने पर ही देगा। ग्राम प्रधानों के लिए ये बहुत बड़ा झटका है।
नमो tv
ममता सिंह