घर जा रही छात्रा से दरिंदे ने किया गंदा काम

घर जा रही छात्रा से दरिंदे ने किया गंदा काम

घर जा रही छात्रा से दरिंदे ने किया गंदा काम  क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपों के घेरे में एक प्रवासी युवक आया है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घटना पंचरुखी थाना के अंतर्गत घटी बताई गई है। इस घटना में पीड़िता जमा 2 कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि वह जब स्कूल से वापस घर जा रही थी तो इस दौरान उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के सचिन (22) ने उसका रास्ता रोका और जबरन उसे अपने साथ ले गया तथा रात को अपने पास रखकर गंदा काम किया।

पुलिस ने करवाया लड़की का मैडीकल
मामला जब पंचरुखी में थाना पहुंचा तो पुलिस ने नाबालिग लड़की का मैडीकल करवाया और उक्त आरोपी जोकि पालमपुर में एक मैरिज पैलेस में कार्य करता है, उसेे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि धारा 376 व पोस्को अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उपमंडल पुलिस अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

🔴नशे में धुत साधुओं की जमकर धुनाई🔴

✍️पांवटा साहिब (सिरमौर)
पांवटा के भूपपुर में कथित तौर पर नशे में दो साधुओं की लोगों ने जमकर धुनाई कर डाली। आरोप है कि दोनों लोगों से पैसे मांग रहे थे। जब लोग पैसे देते तो वो खुद ही पर्स से बड़े नोट छीन रहे थे। आरोपियों की इस हरकत से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने पकड़ लिया और धुनाई कर दी। देहरादून-पांवटा-कालाअंब एनएच- 7 मार्ग पर भूपपुर में दो लोग साधुओं का वेश बना कर घूम रहे थे। आसपास के दर्जनों लोग मौके पर एकत्र हो गए। स्थानीय निवासी युवक ने कहा कि साधु का वेश धारण कर दो लोग उनके पास पहुंचे। वे नशे में धुत्त थे। इनमें से एक ने पैसे मांगे। जैसे ही युवक ने पर्स निकाल कर 20 का नोट साधुओं की तरफ बढ़ा दिया। अचानक एक साधु ने युवक के पर्स से 500 का नोट खींच लिया। इससे युवक आक्रोश में आ गया। उसने भागे साधु का पीछा किया। एनएच पर इससे थोड़ी दूर पर कुछ लोगों ने दूसरे साधु को भी पकड़ लिया। इस पर आरोप है कि एक युवक से पैसे मांगने के दौरान हाथ से 2000 का नोट छीन कर उसने अपने मुंह में ठूंस लिया। नोट वापस करने की बात कहने पर उल्टे युवक को चले जाने को कहने लगा। दोनो को नशे में धुत देखकर लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने दोनों साधुओं को जमकर पिटाई हुई। किसी तरह से अपने आप को बचा कर नशेड़ी ढोंगी मौके से भाग निकाला। कुछ युवाओं ने नशेड़ी बाबाओं की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दी। साथ ही इनकी करतूत और कही दिखने पर खदेड़ने की भी अपील की गई है।

🔴एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए चार लाख🔴

✍️ऊना/नंगल
पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत बनगढ़ के एक बुजुर्ग दंपती को अज्ञात शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर चार लाख की ठगी का शिकार बना दिया। पीड़ित दंपती ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी मैहतपुर में दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तिलक राज निवासी बनगढ़ ने बताया कि उसके माता-पिता तरसेम लाल व कौशल्या देवी दो नवंबर को मैहतपुर के समीप स्थित एक एटीएम में नकदी निकालने गए थे।
इसी दौरान उनको पैसे निकलवाने का पता नहीं चल रहा था तो एटीएम में खड़े एक व्यक्ति ने उनकी मदद करने का हवाला दिया। दोनों बुजुर्ग थे इसलिए उन्होंने अपना एटीएम कार्ड व्यक्ति को दे दिया। उस व्यक्ति ने मदद के बहाने उनके एटीएम का पिन पूछा जिस पर उन्होंने पिन भी बता दिया। युवक ने दोनों के खातों से 10-10 हजार रुपये की राशि निकालकर उनको दे दी।
दंपती ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान व्यक्ति ने उनके एटीएम कार्ड को बदल लिया। उनको ठगी का अहसास उस समय हुआ जब वीरवार को उनको पैसों की जरूरत पड़ी और वह अपने माता-पिता के साथ नकदी निकलवाने के लिए बैंक गए। यहां उनको पता चला कि कौशल्या देवी के खाते से 1.14 लाख जबकि तरसेम लाल के खाते से 2.86 लाख की नकदी निकली जा चुकी है जिसे सुन उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दे दी है। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

🔴मादक पदार्थ मामले में आरोपी को हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत🔴

✍️शिमला
मंडी सदर पुलिस स्टेशन के बहुचर्चित मादक पदार्थ रखने से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी रवि कुमार को सशर्त जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए। यह वही मामला है जिसमें हाईकोर्ट ने 3 पुलिस कर्मियों सहित 2 अन्य लोगों के खिलाफ झूठा मामला बनाने के आरोप के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए थे। कोर्ट ने इसी मामले में सी.बी.आई. को आदेश दिए कि वह इनके खिलाफ मादक पदार्थ रखने का झूठा मामला बनाने की साजिश रचने, झूठे दस्तावेज व साक्ष्य तैयार करने तथा फिरौती वसूलने का डर दिखाकर झूठे आरोप लगाने के आरोपों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमित मामला दर्ज कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने प्रार्थी रवि कुमार द्वारा दायर जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किए।

सी.बी.आई. ने की थी मामले की जांच
सी.बी.आई. ने मामले की प्रारंभिक जांच में पाया था कि पुलिस थाना सदर मंडी में तैनात एस.आई. जयलाल तथा इसी थाने के तहत पुलिस सिटी चौकी मंडी में तैनात ए.एस.आई. रामलाल व कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने मंजीत कुमार व जसबीर सिंह के साथ मिलकर शिकायतकर्ता रवि कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ रखने का झूठा मामला बनाया और उससे 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। प्रार्थी रवि कुमार की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि उसके खिलाफ मादक पदार्थ रखने का झूठा मामला बनाया गया है जिसकी शिकायत प्रार्थी और उसके पिता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी की थी। जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच भी की गई थी और उनकी इस कथित साजिश में संलिप्तता प्रतीत होने के बावजूद बिना किसी ठोस कारण के आरोपी पुलिस वालों को क्लीन चिट दे दी गई।

प्रार्थी के पिता ने शिकायत में लगाया था आरोप
प्रार्थी के पिता रमेश चंद ने अपनी शिकायत में यह स्पष्ट तौर पर कहा था कि मंजीत सिंह, सहायक पुलिस निरीक्षक राम लाल व कांस्टेबल प्रदीप कुमार द्वारा रची गई कथित साजिश के तहत उसके बेटे को झूठे आरोपों के तहत फं साया गया है। मंजीत पर आरोप लगाया गया है कि वह हरियाणा का रहने वाला है और एक समगलर है। उसके हिमाचल पुलिस व हिमाचल की जेलों से संबंध हैं। साजिश के तहत मंजीत ने उसके बेटे को पुलिस की उपस्थिति में बुलाया। होटल व गुरुद्वारे के अलावा अन्य स्थानों पर रोके रखा। उससे 20 लाख रुपए की मांग की। जब पैसे नहीं दिए तो उसके बेटे को इस मामले में फं सा दिया। जांच के दौरान साबित हुआ था कि राम लाल, प्रदीप कुमार, मंजीत व रवि कुमार एक-दूसरे के सम्पर्क में थे।

बरी होने के बावजूद पुलिस कर्मियों के संपर्क में था मंजीत
जांच के दौरान यह भी पाया गया था कि मंजीत सिंह व रवि कुमार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हुए थे मगर बाद में ये उन आरोपों से बरी हो गए थे। बरी होने के बावजूद मंजीत क्यों इन पुलिस कर्मियों के संपर्क में था। हाईकोर्ट ने प्रदेश पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद आरोपी पुलिस वालों को क्लीन चिट देने वाली रिपोर्ट में संशय पाया था, जिस कारण कोर्ट ने इस मामले की जांच सी.बी.आई. से करवाने के आदेश दिए थे। यह मामला मंडी जिला के सदर पुलिस थाना में 23 जनवरी, 2016 को दर्ज हुआ था।

🔴एचआरटीसी प्रबंधन ने भेजा कैंटीन संचालक को नोटिस🔴

✍️हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने राजीव गांधी थाली योजना के तहत बस स्टैंड पर चल रही कैंटीन के संचालक को नियमों की अवहेलना करने पर नोटिस जारी कर दिया है। उपभोक्ताओं ने कैंटीन संचालक पर खाने की थाली के 24 रुपये की जगह 50 रुपये वसूलने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही कैंटीन के बाहर रेट लिस्ट को मिटाने की भी आरोप लगाए। शिकायत के बाद निगम प्रबंधन ने कैंटीन संचालक पर सख्ती बरतते हुए यह कार्रवाई की है। अमर उजाला ने अपने 14 दिसंबर के अंक में उपभोक्ताओं की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया है। खबर का संज्ञान लेते हुए एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रबंधक से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक ने वीरवार को नोटिस जारी कर कैंटीन संचालक से जवाब मांगा है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि समय पर नोटिस का जवाब न मिलने पर कैंटीन संचालक पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही कैंटीन के बाहर बोर्ड पर रेट लिस्ट को साफ अक्षरों में अंकित करने के निर्देश दिए हैं। छह माह पूर्व प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी के हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर समेत प्रदेश के प्रमुख बस अड्डों पर राजीव गांधी थाली योजना के तहत सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कैंटीनें खोली हैं। इन कैंटीनों पर चावल, दो चपाती और दाल समेत भोजन करने पर उपभोक्ताओं को महज 24 रुपये चुकाने हैं। लेकिन एचआरटीसी के कई कुछेक अड्डों पर कैंटीन संचालकों ने आचार संहिता का तर्क देकर मनमानी शुरू कर दी है। असल में विधानसभा चुनाव में आयोग को आपत्ति केवल राजीव गांधी से थी, जबकि 24 रुपये रेट से कोई आपत्ति नहीं। लेकिन कैंटीन संचालकों ने ग्राहकों को गुमराह करते हुए भोजन के 50 रुपये वसूलने शुरू कर दिए। जिसकी शिकायत एचआरटीसी के डिवीजनल मैनेजर और क्षेत्रीय प्रबंधक समेत अड्डा इंचार्ज के पास पहुंची है। कैंटीन संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है। उपभोक्ताओं से अवैध वसूली बर्दास्त नहीं होगी। कैंटीन संचालक को 24 रुपये में ही खाना उपलब्ध करवाना होगा। अगर कोई 2 चपाती और चावल से अधिक मांगता है तो इसके अलग से चार्जिज वसूल जा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। अड्डा इंचार्ज से भी इस मामले में पूछताछ की गई है।
-अनूप राणा, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी हमीरपुर।

🔴बस स्टैंड हमीरपुर से दो बैग चोरी🔴

✍️हमीरपुर
बस स्टैंड हमीरपुर से दिन दहाड़े दो महिलाओं के कपड़ों तथा कीमती सामान से भरे बैग चोरी हो गए हैं। महिलाओं ने इसकी शिकायत अड्डा प्रबंधन और बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महिलाओं ने पुलिस में दिए ब्यान में बताया कि बुधवार दोपहर वह अपना बैग बस स्टैंड में रख कर एटीएम से पैसे निकलवाने गईं। जब वह वापस आई तो देखा की उनका बैग गायब है। इतने में महिलाओं ने देखा की एक युवक उनके बैग उठाकर बस स्टैंड के बाहर की ओर भाग रहा था। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक युवक बैग लेकर फरार हो गया। महिलाओं ने इसकी शिकायत अड्डा प्रबंधन और पुलिस में की है। महिलाओं का कहना है कि उनके बैग में कपड़े और कीमती सामान था। बस अड्डा प्रभारी बलबीर का कहना है कि महिलाओं की शिकायत मिली हैै। बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही हैै। पुलिस भी इस मामले पर तफ्तीश कर रही है। उधर, चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है।

🔴होटल मालिकों को लगाने होंगे सीसीटीवी, पर्यटकों को विवरण रखने के निर्देश🔴

✍️कसौली (सोलन)
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए होटल मालिकों को सीसीटीवी का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही होटल प्रबंधकों को इस दौरान ठहरने वाले पर्यटकों को पूरा ब्यौरा और प्रमाणपत्र लेना होगा। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक ने वीरवार को कसौली में पुलिस और होटल प्रबंधकों के बीच आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उन्होंने कहा कि सभी होटल संचालकों को बाहर विशेष नोटिस बोर्ड लगाने होंगे जिनमें अवैध हथियार लेकर आने पर मनाही का संदेश लिखा जाना चाहिए। कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से हथियार लेकर आता है या पंजीकरण में आनाकानी करता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कदम उठा सकें। स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी को निर्देश दिए तथा समस्याओं का निपटारा अन्य प्रोद्योगिकीकरण द्वारा किया जाना है उनके संदर्भ में उपरोक्त सभी का पक्ष संबंधित प्राधिकरण के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि समय रहते निश्चित समयावधि में फॉर्म-सी जिला पुलिस मुख्यालय को तुरंत भेजना सुनिश्चित करें। बैठक पुलिस सामुदायिक योजना के तहत एवं 25 दिसंबर तथा नववर्ष के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के अतिरिक्त पुलिस विभाग की ओर से उपपुलिस अधीक्षक सोलन रामलाल बंसल और स्थानीय पुलिस की ओर से थाना प्रभारी कसौली कल्याण सिंह मौजूद रहे। बैठक में होटल प्रबंधकों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजिंद्र चोपड़ा, देवेंद्र गुप्ता, राज कंवर सिंह, चैन सिंह, एलआर शर्मा, तुषारकांत, योगश शर्मा, ओमेश अत्री, मुनीश कटोच, सतनाम सिंह, रोहित नेगी, मोहम्मद रिजवान, शिवा नटराजन, देविंद्र कुमार, राकेश कुमार और कोमल कुमार मौजूद रहे।

🔴आज कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित🔴

✍️चंबा
जरंगला से मैहला फीडर के रखरखाव कार्य करने के लिए संबंधित क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता हरी सिंह ने बताया कि उपरोक्त विद्युत फीडर बंद होने से मैहला, कुरांह, बंदला, गागला, चड़ी, सुंघेल, मंगलेरा, चलेई, लकड़ा, चहेला, दाड़वीं, जीडू, बाड़ा, जांघी, चमेरा, कलसूंई, कुटेड़, तराला, रूढ़ारकुटी, बकाणी, भजलुई, टिकराठी और धीमला क्षेत्र के में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से बोर्ड का सहयोग देने की अपील की है। ताकि सर्दियों में लोगों को बिजली की समस्या से न जूझना पड़े।

🔴हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल की खुली पोल, इस वजह से नहीं हुआ साढ़े 3 साल के बच्चे का आप्रेशन🔴

✍️शिमला
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में अब गोरखधंधा चल पड़ा है। जिस दिन की डाक्टर मरीज को आप्रेशन करने की तिथि देते हैं, उस दिन भी आप्रेशन नहीं हो पाते हैं, ऐसे में मरीजों को आई.जी.एम.सी. में आप्रेशन करवाने में मुश्किलें आ रही हैं। इस तरह का उदाहरण आई.जी.एम.सी. में तब देखने को मिला जब कश्मीर का रहने वाला शाकिर हुसैन अपने बेटे का इलाज करवाने आई.जी.एम.सी. आया था। डाक्टर ने उन्हें 11 दिसम्बर को आप्रेशन करने की तिथि दी थी लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी आप्रेशन नहीं हो पाया।

बेटे का होना था हर्निया का आप्रेशन
शाकिर हुसैन के साढ़े 3 साल के बेटे का हर्निया का आप्रेशन होना था लेकिन डाक्टर ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप्रेशन थिएटर यानी (ओ.टी.) में टेबल ही नहीं है, ऐसे में बच्चे का आप्रेशन नहीं हो पाएगा। हैरत की बात है कि आई.जी.एम.सी. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है। जब यहां पर ही टेबल की सुविधा न हो तो बाकी अस्पतालों का क्या होगा। चिंता का विषय तो यह है कि एक तरफ इतनी दूर कश्मीर से मरीज का इलाज करवाने व्यक्ति आई.जी.एम.सी. आया था, दूसरी ओर अभी तक डाक्टर ने उन्हें फिर से आप्रेशन करने की तिथि नहीं दी है। डाक्टर का कहना है कि जब टेबल खाली होगा तभी आप्रेशन होगा, ऐसे में अब ये दोनों बाप-बेटा आई.जी.एम.सी. में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। आई.जी.एम.सी. में ऐसा हाल पहली बार देखने को नहीं मिला है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं।

बी.पी.एल. कार्ड दिखाने पर भी नहीं मिला सर्जरी का सामान
उधर, आई.जी.एम.सी. में चम्बा के रहने वाले नेक राम ने भी सर्जरी का सामान न मिलने पर आरोप लगाया है। नेक राम का कहना है कि उसके पास बी.पी.एल. का कार्ड भी था लेकिन उसको आप्रेशन का नि:शुल्क सामान नहीं दिया गया। नेक राम का पथरी का आप्रेशन होना था। ऐसे में नेक राम ने भारी पैसे खर्च कर बाहरी दुकानों से आप्रेशन का सामान खरीदा तभी उसका आप्रेशन हुआ। यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि कार्ड धारकों को यह सामान नि:शुल्क मिलता है लेकिन प्रशासन के ये सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं।

क्या कहते हैं आई.जी.एम.सी. के प्रधानाचार्य
आई.जी.एम.सी. के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने बताया कि मुझे इस बारे मालूम नहीं है। ऐसा नहीं है, सभी मरीजों के इलाज होते हैं। हो सकता है, उस दौरान टेबल न मिला हो लेकिन बाद में तो उसका आप्रेशन हो गया होगा। अगर नहीं हुआ होगा तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

🔴एक सप्ताह के भीतर बस नहीं चली तो करेंगे चक्का जाम🔴

✍️जाहू(हमीरपुर)
उपमंडल भोरंज के टिक्कर भराइयां से मनोह वाया रहमेड़ा सड़क पर बस सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग के बावजूद एचआरटीसी ने क्षेत्र के लिए बस सुविधा शुरू नहीं की है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में बस नहीं चली तो चक्का जाम किया जाएगा। लोगों का कहना है कि उपमंडल भोरंज के कई ऐसे रूट हैं जहां पर निगम की एक भी बस नहीं चलती है। लोगों का कहना है कि आपात स्थिति में बस के अभाव में टैक्सियों के माध्यम से अपने गंतव्य को जाना पड़ता है। जिस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान होता है।
क्षेत्र के महिला मंडल और युवक मंडल चक्का जाम के लिए लामबंद हो गए है। युवक मंडल रमहेड़ा के प्रधान पुनीत कुमार गौतम, उपप्रधान आशीष गौतम, सचिव अक्षय कुमार, सहसचिव अरुण गौतम, नरेंद्र कुमार, सोमदत्त, प्रकाश चंद, अजय कुमार, सुमित और महिला मंडल रमहेड़ा की प्रधान कर्मी देवी, उपप्रधान रक्षा देवी, सचिव पुष्पा शर्मा, सहसचिव कांता देवी, रीमा शर्मा, संजय कुमार, रीना शर्मा आदि का कहना है कि टिक्कर भराइयां से मनोह मुख्य सड़क तक वाया रहमेड़ा जख्योल कोई भी बस सेवा नहीं है। जिस कारण इस सड़क से सटे दर्जनों गांव जख्योल, टिक्कर, लहराणा, लौहारवीं, रमेहड़ा, बेहड़वीं, भकेड़ा, कोहलवीं सुलखान आदि के ग्रामीण बस सुविधा से वंचित हैं। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर एकमात्र एक निजी बस ही चलती है। जो विवाह शादियों के सीजन में बंद हो जाती है। जिस कारण स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों व काम काज से जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन व एचआरटीसी को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर निगम की बस नहीं चली तो चक्का जाम किया जाएगा।

इस संबंध में आरएम हमीरपुर अनूप राणा का कहना है कि अभी तक उक्त रूट पर निगम की कोई बस चलने का प्रावधान नहीं है। यदि ग्रामीणों को समस्या पेश आ रही है तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस रूट पर बस चलाने के बारे में विचार किया जाएगा।

🔴एक माह में ही उखड़ गई सलौणी दियोटसिद्ध सड़क की टारिंग🔴

✍️बड़सर(हमीरपुर)
उपमंडल बड़सर के तहत सलौणी से दियोटसिद्ध सड़क पर एक माह पहले की गई टारिंग और पैचवर्क उखड़ गया है। लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से टारिंग और पैचवर्क कार्य करवाया है। एक माह के भीतर ही सड़क में जगह जगह गड्ढे पड़ गए हैं। उखड़ी हुई कंकरीट सड़क पर फैल गई है। ग्रामीणों ने मरम्मत कार्य की गुणवत्ता में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है। लोक निर्माण विभाग बड़सर ने सलौणी से दियोटसिद्ध सड़क पर लगभग 20 किलोमीटर सड़क पर एक माह पहले टारिंग और पैचवर्क कार्य किया था। इसमें लगभग तीन किलोमीटर में टारिंग कार्य व 17 किलोमीटर सड़क में पैचवर्क कार्य किया गया था। ठेकेदार द्वारा सड़क के मरम्मत कार्य में उचित सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस कारण एक माह के भीतर ही सड़क की टारिंग उखड़ना शुरू हो गई। सड़क में बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों संजीव कुमार, ब्रह्म दास, अनीता देवी, लीला देवी, सुमन कुमार, संदीप, टिंकू, कांता देवी, सलोचना देवी, आशा देवी का कहना है कि कार्य में ठेकेदार ने लापरवाही बरती है। उन्होंने टारिंग और पैचवर्क कार्य की गुणवत्ता की जांच करने तथा गड्ढों को जल्द भरने की मांग की है। उधर, अधिशासी अभियंता संतोष कटोच का कहना है कि टारिंग कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टारिंग और पैचवर्क की गुणवत्ता के लिए ठेकेदार जिम्मेवार है तथा उसे दोबारा पैचवर्क करना होगा, लेकिन बारिश व ठंड की वजह से पैचवर्क कार्य नहीं हो पाएगा। सर्दी के मौसम के उपरांत पैचवर्क करवा दिया जाएगा।

🔴शिमला प्रिंटिंग प्रेस बंद करने की तैयारी, 54 कर्मी ट्रांसफर🔴

✍️शिमला
राजधानी शिमला की जिस प्रिंटिंग प्रेस में भारत के संविधान की पहली प्रति प्रिंट हुई थी, उसे बंद करके बंद करने की पूरी तैयारी है। केंद्रीय सरकार ने ब्रिटिश हुकुमत से शिमला में चल रही प्रिंटिंग प्रेस के 54 कर्मचारियों को दिल्ली मायापुरी (प्रिंटिंग प्रेस) स्थानांतरित कर दिया है, जबकि शेष रहते कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इस ऐतिहासिक प्रेस को बंद करने की पूरी तैयारी कर दी है, मगर उक्त प्रेस में तैनात कर्मचारी इसके विरोध में उतर आए हैं। कर्मचारियों ने चेताया है कि वे किसी भी सूरत में इस प्रेस को बंद नहीं करने देंगे और अन्य जगह ज्वाइनिंग नहीं देंगे। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया प्रेस वर्कर्ज यूनियन शिमला के अध्यक्ष मोहनदत्त शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार शिमला प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने जा रही है। शिमला प्रेस में तैनात 54 कर्मचारियों को दिल्ली मायापुरी स्थानांतरित कर दिया गया है, जिन्हें 16 दिसंबर को मायापुरी में ज्वाइनिंग देनी है, जबकि शेष 37 कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की तैयारी भी चल रही है, जिसका यूनियन विरोध करती है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी दिल्ली मायापुरी में ज्वाइनिंग नहीं देंगे, इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। गुरुवार को भी प्रिंटिंग पे्रस सहित अन्य केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने इसके विरोध में शिमला में विरोध-प्रदर्शन किया और आगामी समय में भी विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है।

देश में रहेंगी सिर्फ पांच प्रेस
यूनियन के प्रधान मोहनदत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार 12 प्रेसों को बंद करने की तैयारी है। देश में मात्र पांच ही प्रिंटिंग प्रेस रहेंगी। सरकार प्रिंटिंग प्रेसों को मर्ज कर रही है, जो न्यायसंगत नहीं है।

1872 में स्थापित हुई थी प्रिंटिंग प्रेस
शिमला में प्रिंटिंग प्रेस 1872 में स्थापित की गई थी। अंग्रेज इस प्रेस में महत्त्वपूर्ण दस्तावेज प्रिंट कर देश भर में पहुंचाते थे। यह प्रेस शिमला के टूटीकंडी क्षेत्र में है। देश की आजादी के बाद इस प्रेस में भारत के संविधान की पहल प्रति प्रिंट हुई थी।

2001 में मिला था बेस्ट अवार्ड
शिमला प्रिंटिंग प्रेस को वर्ष 2001 में बेस्ट प्रिंटिंग प्रेस का आवार्ड भी मिल चुका है। वर्ष 2007 से इस प्रेस में प्रोडक्शन कम ट्रेनिंग अधिक दी जाती है। मौजूदा समय में भी इस प्रेस में ट्रेनिंग चल रही है। ऐसे में उक्त प्रेस को बंद करने की तैयारी से हर वर्ग में रोष है।

🔵हिमाचल में सभी केंद्रों पर एक साथ होगी मतगणना, यहां मिलेगा पूरा अपडेट🔵

✍️शिमला
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही एक बार फिर लोगों की निगाहें 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर टिक गई हैं। मतगणना को लेकर पहले ही चुनाव आयोग कई दौर की बैठकें कर चुका है।
कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही हर दिन की सुरक्षा की रिपोर्ट पर खुद चुनाव आयोग नजर बनाए हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि मतगणना का कार्य 18 दिसंबर को सुबह आठ बजे से एक साथ 48 मतगणना केंद्रों पर किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लगातार मतगणना के अपडेट देखे जा सकेंगे। राजपूत ने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशी के अलावा पहले से अनुमति लेने वाले प्रतिनिधि ही मौजूद रह सकेंगे। हर मतगणना स्थल की सुरक्षा केंद्रीय बलों के जिम्मे रखी गई है। राजपूत ने बताया कि पहली बार वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल की वजह से मतगणना के दौरान प्रत्याशी चाहेगा तो मशीन की पर्चियों की गिनती के साथ साथ उनका ईवीएम में दर्ज वोट के साथ मिलान किया जा सकता है।

🔴डॉक्टर परीक्षा की तैयारी में, मरीज परेशान🔴

✍️शिमला
जोनल अस्पताल डीडीयू के डॉक्टर इन दिनों आईजीएमसी में होने वाले साक्षात्कार और जनवरी में होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। जबकि, यहां इलाज करवाने पहुंच रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की ओपीडी में डाक्टरों के न होने के कारण मरीजों को बिना इलाज करवाए लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। अस्पताल में सबसे अधिक परेशानी मेडिसन और जनरल ओपीडी में पेश आ रही है। यहां पर पिछले कई दिन से डॉक्टर कैजुअल लीव तो कुछ अर्नलीव पर गए हैं। इसके चलते अस्पताल की मेडिसन ओपीडी के दरवाजे बंद हैं। पिछले कई दिन से इस तरह की स्थिति होने के कारण इलाज करवाने आने वाले मरीज बेहद परेशान हैं।
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (रिपन) में वीरवार को भी ऐसा ही मामला पेश आया। अस्पताल में सुबह से पर्ची काउंटराें पर मरीजों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। अधिकतर मरीज सिर में तेज दर्द और बुखार की समस्या को लेकर अस्पताल पहुंच रहे थे। काउंटर पर पर्चियां तो बनाई जा चुकी थीं, लेकिन जब मरीज मेडिसन ओपीडी 103 पहुंचे तो उन्हें वहां डॉक्टर नहीं मिले। ओपीडी का दरवाजा भी बंद था। इसके बाद मरीज 7 नंबर ओपीडी पहुंचे तो जवाब मिला कि आप 213 नंबर में जाइए। यह अस्पताल का इमरजेंसी विभाग था। यहां पर पहुंचने के बाद ही मरीजों को उपचार मिल रहा था। जबकि, इमरजेंसी में मरीजों समेत रुटीन ओपीडी के मरीज यहां पर देखे जा रहे थे। कई मरीजों ने तो डॉक्टर के आने के बाद ही उन्हें दिखाने के बारे में सोचा जबकि कई मरीज तो बिना इलाज करवाए से लौट गए। अस्पताल में रोजाना इन ओपीडी में सौ से अधिक मरीज इलाज करवाते हैं। ऐसे में पिछले एक सप्ताह भर से आ रही परेशानी का हल करने के लिए कोई भी उचित प्रबंध प्रबंधन नहीं उठा पाया है। इससे आने वाले दिनों में भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
परीक्षा की तैयारी के कारण डॉक्टर छुट्टी पर
इन दिनों आईजीएमसी में डॉक्टरों के इंटरव्यू होने हैं, जबकि जनवरी में नीट की परीक्षा होनी है। ऐसे में अधिकांश डॉक्टर छुट्टी पर हैं। इसके चलते यहां पर डॉक्टरों की कमी है। हालांकि, अन्य डॉक्टरों को ओपीडी में बैठाकर मरीजों को इलाज दिया जा रहा है।
– डॉ. रंजना रॉव, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, डीडीयू

जनरल ओपीडी के डॉक्टर की इमरजेंसी में ड्यूटी
जनरल ओपीडी में वैसे तो रोजाना चार डॉक्टर मरीजों का चेकअप करते हैं, लेकिन कई डॉक्टर कैजुअल लीव के कारण छुट्टी पर हैं। वहीं, जो डॉक्टर छुट्टी पर नहीं है, उस डॉक्टर की ड्यूटी वीरवार को इमरजेंसी में थी। ओपीडी में पूछताछ के बाद मरीजों को यहां पर इलाज के लिए भेजा जा रहा था।

किस मरीज ने क्या कहा
चौड़ा मैदान से सात नंबर ओपीडी में गायत्री अपनी बेटी योगिता के इलाज के लिए पहुंची थीं। लेकिन उन्हें डॉक्टर नहीं मिले। इसके बाद वह यहां से लौट गईं। वहीं दूसरे मामले में रामपुर के खेमचंद भी चेकअप के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे थे लेकिन काउंटर पर डॉक्टर के न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटाना पड़ा। दूसरी ओर बिलासपुर से आई अनीता देवी ने कहा कि उन्हें भी डॉक्टर नहीं मिले हैं। अब अपने पति का इंतजार कर रही हूं।

रेखा कौशल (शिमला)
[12/15, 10:10 AM] ‪+91 87280 70148‬: 👇देश विदेश👇

👉🏿News Flash: मुंबई: कुर्ला इलाके में दो ऑटोरिक्शा की टक्कर, 1 की मौत।

👉🏿आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम फैसला आज।

👉🏿आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 5 जनवरी तक चलेगा।

👉🏿कुशीनगर: 30 दिसंबर को किसान दिवस समारोह में शामिल होंगे हार्दिक पटेल।

👉🏿राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ-इलाहाबाद के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

👉🏿कांग्रेस के आंतरिक सर्वे का दावा- पार्टी को मिलेंगी 95 से 105 सीटें।

👉🏿BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बोल- पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा।

👉🏿लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में अयोजित हुई सर्वदलीय बैठक।

👉🏿ATM में रात 9 बजे के बाद कैश न भरने पर सरकार कर रही विचार।

👉🏿आज शाम 4 बजे NDA नेताओं की होगी बैठक।

👉🏿गाजियाबाद में बदमाशों के साथ मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी और 1 बदमाश जख्मी।

👉🏿अस्थिरता की ओर जा रहा PAK, हालात संतोषजनक नहीं: नवाज शरीफ।

👉🏿येरूशलम मसले को लेकर हमास ने ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया।

👉🏿बिहार को GST से मिलेगा काफी फायदाः सुशील मोदी।

👉🏿संसद सत्रः PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक में सभी से सहयोग करने की अपील की।

👉🏿दिल्लीः रेलवे ट्रैक से IDAS के अफसर जितेंद्र झा का शव बरामद।

👉🏿CBI ने मध्य प्रदेश के 3 IAS अधिकारियों के खिलाफ शिकायत भेजी।

👉🏿राहुल गांधी के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं हुई: EC

👉🏿ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल हुए पीएम मोदी।

👉🏿दिल्लीः मां को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो बेटी को मार डाला
नई दिल्ली : दिल्ली में एक मासूम बच्ची अवैध संबंधों की बलि चढ़ गई। उस बच्ची को उसकी मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पहले पुलिस को मामला तंत्रमंत्र का लग रहा था, लेकिन जांच में हकीकत सामने आई तो सब हैरान रह गए। वारदात राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की है। बुधवार देर रात 6 साल की मासूम बच्ची अपने परिवार के साथ घर में टीवी देख रही थी, तभी अचानक वो गायब हो गई। घरवालों ने उसे बहुत तलाशा लेकिन वो नहीं मिली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और बच्ची की तलाश में जुट गई। जब पुलिस उसकी घर की तलाश ले रही थी, तभी घर की छत पर बच्ची की लाश मिल गई। पुलिस को इस मामले में किसी घर के बंदे पर ही शक था। लिहाजा की तफ्तीश घरवालों पर आकर टिक गई। और जब मामले से पर्दा उठा तो नाजायज रिश्तों की एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। दरअसल ये क़त्ल बच्ची की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची अपनी मां के नाजायज़ रिश्तों के बारे में जान गई थी। वो किसी को इस बारे में बता ना दे, इसलिए मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उस मासूम को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी मां मुन्नी और उसके प्रेमी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है।

👉🏿बिहारः पटना में सेल्समैन को मारी गोली, हालत नाजुक
पटना : बिहार की राजधानी पटना में लूट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने एक सेल्समैन को गोली मार दी। सेल्समैन को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से मौका-ए-वारदात पर पहुंची। घटना पटना के कंकड़बाग इलाके की है. पीड़ित युवक एक प्राइवेट कंपनी का सेल्समैन बताया जा रहा है, वह दानापुर में रहता है, अपराधियों ने उससे पैसे लूटने की कोशिश की, जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाइक से युवक को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इससे ठीक 24 घंटे पहले पटना से सटे बिहटा में अपराधियों ने बुधवार को एक दवा दुकानदार से रंगदारी वसूलने के लिए गोलीबारी की थी, जिसके बाद बिहटा के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था।

👉🏿शिकंजा: दागी नेताओं के खिलाफ 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे स्पेशल कोर्ट
नई दिल्ली : दागी नेताओं के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से स्पेशल कोर्ट गठित करने की योजना को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मंगवार को मंजूरी मिलने के बाद इसे चालू करने की समय-सीमा एक मार्च निर्धारित की गई है। आपराधिक मामलों में फंसे सांसद और विधायकों के खिलाफ हो रही देरी पर अपने ऐतिहासिक फैसले को लेकर जस्टिस रंजन गोगई और नवीन सिन्हा की खंडपीठ ने कहा कि यह तो सिर्फ एक शुरुआत भर थी और इस दिशा में अभी और देश के सभी विधायकों और सांसदों के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स मिलने के बाद और कोर्ट गठित किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐसा राजनेताओं के खिलाफ एक बड़ा झटका साबित हो सकता है जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं और ट्रायल में काफी समय लगने के चलते वह सदस्य बने हुए हैं। ऐसे केस इस स्पेशल अदालत के दायरे में आएंगे और उनकी किस्मत का फैसला जल्द कर दिया जाएगा। शीर्ष अदालत के निर्देश के बाद केन्द्र ने 12 विशेष अदालतें गठित करने का फैसला किया ताकि एक साल के अंदर 1,581 ऐसे सांसद और विधायकों के खिलाफ केस की सुनवाई कर उसे अंजाम तक पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि मंगलवार को कानून एवं न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी रीता वशिष्ठ ने शीर्ष अदालत में दो पेज के अपने एफिडेविट के जरिए कहा कि इस योजना से अदालत को एक साल के लिए यह संवैधानिक विशेषाधिकार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष अदालत उन 1,581 मामलों की सुनवाई करेगी जो उम्मीदवारों ने 2014 के लोकसभा चुनाव और आठ विधानसभा चुनाव में अपना हलफनामा दाखिल करते हुए जिक्र किया था। रीता वशिष्ट ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने कोर्ट के लिए 7.8 करोड़ रूपये की मंजूर दी है।

👉🏿महिला पुलिस अधिकारी ने लगाई सड़कछाप मजनुओं की क्लास
मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला पुलिस अधिकारी ने थाने का चार्ज संभालते ही मजनुओं की जमकर क्लास ली। एमपी का यह जिला राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी शहर से सटा हुआ है। इस जगह को भवानीमंडी का जुड़वा शहर भी कहा जाता है। दरअसल, एमपी में बेहद सख्त और ईमानदार अधिकारी के रुप में प्रख्यात और लेडी सिंघम के नाम से मशहूर प्रीति कटारे का तबादला इस क्षेत्र के थाने में हुआ है। थाने का चार्ज संभालते ही प्रीति ने स्कूलों का दौरा शुरू कर दिया। पहले तो स्कूलों में घूम-घूमकर छात्राओं को सुरक्षा संबंधी कानून समझाएं और उसके बाद वह स्कूलों के आस-पास मंडराने वाले मजनुओं पर टूट पड़ी। इस शहर में महज एक रेलवे लाइन है, जो राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा बनाती है। प्रीति वहीं भैसौदा रेलवे फाटक पर जा पहुंची और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जो भी छात्र या लड़के स्कूलों के आस-पास मंडराते दिखे उन सबकी आईकार्ड चेकिंग की और स्कूटी और मोटरसाइकिल के कागज भी चेक करने शुरू किए। जिनके पास भी कागजात नहीं थे, उन्हें सरेबाजार कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। इस दौरान बाजार में हर जगह उन मजनुओं को उठापटक करते देख भीड़ लगने लगी। उसके बाद भसौदा मंडी चौक पर पहुंचकर इस महिला अधिकारी ने शहरवासियों को अच्छाई और बुराई का अंतर भी समझाया। इसके बाद पूरे शहर में महिला अधिकारी और पुलिस की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। खासकर सोशल मीडिया पर चारों तरफ उनकी कार्रवाई के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।

👉🏿आधार नंबर लिंक करने की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला श्‍ुाक्रवार को
नई दिल्ली : विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार लिंक करने की अनिवार्यता पर रोक लगाने संबंधी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया। कोर्ट अब शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा। इस बीच, केंद्र ने आधार लिंक कराने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने कहा कि आधार स्कीम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई अगले साल 17 जनवरी से शुरू होगी। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने केंद्र का पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया कि आधार लिंक कराने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ाई गई है। हालांकि नए बैंक खाते खोलने के लिए आधार की अनिवार्यता को कायम रहने देना चाहिए। विभिन्न योजनाओं के लिए आधार की अनिवार्यता पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रखा। कोर्ट कल सुनाएगा फैसला।

17 जनवरी से नियमित सुनवाई
सरकार ने बैंक खातों तथा कुछ वित्तीय लेन–देन के लिए आधार और पैन का अनिवार्य उल्लेख करने की समय सीमा 31 मार्च तक ब़़ढाए जाने की अधिसूचना बुधवार को जारी की। हालांकि उसमें मोबाइल सिम कार्ड को आधार से जो़डने के लिए तय समय सीमा 6 फरवरी, 2018 को ब़़ढाए जाने का कोई उल्लेख नहीं है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि मोबाइल को आधार से जोड़ने की समय सीमा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार है, जिसे ब़़ढाने के बारे में संविधान पीठ विचार कर सकती है।

👉🏿एग्जिट पोल पर बोले हार्दिक, चुनाव पारदर्शी हुए तो भाजपा की हार तय
नई दिल्ली: गुजरात में थम चुके चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गए हैं। इसी बीच एग्जिट पोल पर नतीजों को भाजपा की चाल बताते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर एक बार फिर ईवीएम राग अलापा है। पटेल ने ट्वीट कर कहा कि जानबूझकर एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए किया जा रहा है ताकि इवीएम पर छेडख़ानी के आरोप न लग सके। अगर यह चुनाव सच्चे हैं तो भाजपा की जीतने की कोई उम्मीद नहीं है। आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग जैसे ही खत्‍म हुई, विभिन्‍न न्‍यूज चैनलों ने अपने अपने एक्जिट पोल प्रसारित करने शुरू कर दिए। दूसरे चरण के मतदान के बाद लगभग सभी एक्‍ज‍िट पोल में बीजेपी सबसे आगे है। कांग्रेस को भी फायदा होता दिख रहा है। हिमाचल में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है।

👉🏿इराक में 38 आतंकवादियों को दी गई फांसी
बगदाद: इराक में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के मामलों में दोषी करार दिए गए 38 सुन्नी इस्लामिक आतंकवादियों को वीरवार को फांसी दे दी गई। इराक के न्याय एवं कानून मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के अनुसार इराक के दक्षिणी शहर नासीरिया की एक जेल में इन सभी 38 आतंकवादियों को फांसी दी गई। वक्तव्य के मुताबिक सभी दोषी इस्लामिक स्टेट के सदस्य थे। गौरतलब है कि इससे पहले 24 सितंबर को इराक में 42 सुन्नी आतंकवादियों को फांसी दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.