Modi sarkar ke nay kanoon janta ke nam

*क्या आपको पता है मोदी सरकार ने नया क्या कांड किया है ?*

*सुन के ख़ून खौल जाएगा आपका*,

युद्ध में देश के लिए जो सेना शहीद होते थे,अब तक उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का कुल ख़र्च सरकार उठाती थी,

लेकिन अब मोदी सरकार ने इसमें कटौती कर दिया है,शहीद सेना के बच्चों के शिक्षा फ़ंड में ज़बर्दस्त कटौती कर दिया है,

मोदी सरकार के इस “घटिया हरकत”से परेशान “भारतीय नौ सेना”(नेवी)चीफ़ “सुनील लम्बा”ने एक बड़ा ही मार्मिक ख़त लिख कर सरकार से माँग की है,कीं कृपया उन मासूम सेना के शहीद जवानो के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए,

नेवी चीफ़ ने आगे लिखा कीं वो देश के लिए जान देते है,वो हमारे आपके सबके लिए जान देते है,जब वो जवान शहीद हो जाते है तो उन बच्चों के भविष्य को देखने वाला कोई नहीं होता,हम ही उनके सब कुछ होते है,कृपया कर के उनके साथ नाइंसाफ़ी न किया जाए,

*तो साथियों ये वही मोदी सरकार है जिसने “फ़र्ज़ी सर्जिकल स्ट्राइक”पर रोटियाँ सेका था*,

इस घटिया मोदी सरकार को तो मैं उसी दिन पहचान गया था,जिस दिन कश्मीर के आतंकी PDP के आतंकियों के साथ सरकार बनाया था,

इन बेशर्मियो भाजपा नेताओं मंत्रियों को अपनी सेलरी बढ़ाने के लिए पैसे है,पार जो देश के लिए मरते है उनके लिए नहीं,

*सेना के शहीद जवानो का फ़ंड काटेंगे तभी तो अपने बाप उद्योगपति माल्या-अदानी-अम्बानी को लोन देंगे*,

*10 लाख का कोट पहनने वाले फ़क़ीर पास आज सेना के शहीदों के लिए पैसे नहीं है*,

इस बेशर्म सरकार के बारे में लिखू तो अब क़लम भी अब कहती है “किस पापी के बारे में लिख रहे हो?

*ख़ैर शर्म तो मुझे उन 2 टके के भाजपा समर्थकों पर लगता है जो सेना के नाम पर वोट देते है,पता नहीं ये लोग खाते क्या है जो इनके दिमाग़ में गोबर भरा रहता है*,

*बार-बार सेना का नाम ले कर सबसे ज़्यादा इन लोगों ने सेना के शहीदो को भी नहीं छोड़ा कफ़न चोर दलालों ने*,
*ख़ैर ये न्यूज़ आप अपने आस-पास के सभी बेशर्म भाजपाई समर्थक को पढ़ाइए,चाहे वो आपके पिताजी, भाई ही क्यूँ न हो!!*

हर वक्त मोदी के भाषणो पे हिजडो की तरह 👏🏻 बजानेवाले
रातदिन मोदी के नाम की 📿 जपनेवाले
अपने दिमाग को 🐕 को खिलादेनेवाले
अपनी सोच को गिरवी रखनेवाले
जवाब दे
क्या ये विकास हे ?
*बैंक में रखा आपका पैसा नहीं रहेगा आपका, मोदी सरकार ला रही कानून*

नोटबंदी पर आपकी जेब और घर में रखे कैश पर मोदी सरकार ने हल्ला बोला लेकिन अब बारी बैंक में जमा धन की है. केंद्र सरकार एक ऐसा बिल लेकर आ रही है जो यदि पास हो गया तो आपके *बैंक में जमा धन पर आपका हक खत्म होने का खतरा पैदा हो सकता है. जी हां, यदि बैंक दिवालिया हो गया तो हो सकता है कि उस बैंक में जमा आपकी लाखों की रकम आप खुद ही नहीं निकाल सकें*.

फाइनेंशियल रेजोल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस(एफआरडीआई) बिल -2017 का मसौदा तैयार है. इसे इसी शीत सत्र में संसद में रखा जा सकता है और अगर ये बिल पास हो गया तो बैंकिंग व्यवस्था के साथ-साथ आपके लिए कई चीजें बदल जाएंगी.

*आपकी गाढ़ी कमाई होगी बैंक की*

सबसे बड़ा सवाल बैंकों में रखे आपके पैसे को लेकर है. यह बिल बैंक को अधिकार देता है कि वह अपनी वित्तीय स्थ‍िति बिगड़ने की हालत में आपके जमा पैसे लौटाने से इनकार कर दे और इसके बदले आपको सिक्योरिटीज अथवा शेयर दें.

*क्या है एफआरडीआई बिल*

फाइनेंशियल रेजोल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल(एफआरडीआई बिल) वित्तीय संस्थानों के दिवालिया होने की स्थिति से निपटने के लिए बनाया गया है. जब भी कोई बैंक अपना कारोबार करने में सक्षम नहीं होगा और वह अपने पास जमा आम लोगों के पैसे लौटा नहीं पाएगा, तो उस बैंक को इस संकट से उभारने में मदद करेगा ये एफआरडीआई बिल. किसी भी बैंक, इंश्योरेंस कंपनी और अन्य वित्तीय संस्थानों के दिवालिया होने की स्थ‍िति में उसे इस संकट से उभारने के लिए यह कानून लाया जा रहा है.

*आम आदमी के लिए इसलिए है चिंताजनक*

इस प्रस्तावित कानून में ‘बेल इन’ का एक प्रस्ताव दिया गया है. *अगर इस प्रस्ताव को मौजूदा मसौदे के हिसाब से लागू कर दिया जाता है, तो बैंक में रखे आपके पैसों पर आपसे ज्यादा बैंक का अधिकार हो जाएगा. इससे बैंकों को एक खास अधिकार मिल जाएगा. बैंक अगर चाहें तो खराब वित्तीय स्थ‍िति का हवाला देकर आपके पैसे लौटाने से इनकार कर सकते हैं*. इसके बदले वह आपको शेयर्स व अन्य प्रतिभूति दे सकते हैं.

*क्या होता है बेल-इन*

बेल-इन का साधारण शब्दों में मतलब है कि अपने नुकसान की भरपाई कर्जदारों और जमाकर्ताओं की जेब से करना. इस बिल में यह प्रस्ताव आने से बैंकों को भी यह अधिकार मिल जाएगा. *जब उन्हें लगेगा कि वे संकट में हैं और उन्हें इसकी भरपाई करने की जरूरत है, तो वह आम आदमी के जमा पैसों का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. इस मामले में सबसे डरावनी बात यह है कि बैंक आपको ये पैसे देने से इनकार भी कर सकते हैं*. हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह परिभाषित करने के लिए कहा है, जो फिलहाल मसौदे में किया नहीं गया है. इसको लेकर आम लोगों से सुझाव भी मांगे जाएंगे.

मौजूदा समय में बैंक में आपकी जो भी जमा पूंजी होती है. उसमें 1 लाख रुपये तक की राशि हमेशा सुरक्ष‍ित होती है. इसमें आपको मिलने वाला ब्याज भी शामिल होता है. यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की तरफ से मिलती है. इसका मतलब यह है कि जब कोई बैंक दिवालिया हो जाता है और वह जमाकर्ताओं के पैसे लौटाने में सक्षम नहीं होता, तो भी इस स्थ‍िति में उसे जमाकर्ताओं को 1 लाख रुपये तक की राशि देनी होगी.

*इसे ऐसे समझिए*

अगर किसी बैंक में आप ने 5 लाख रुपये रखे हैं. किसी वजह से वह बैंक दिवालिया हो जाता है. वह जमाकर्ताओं के पैसे चुकाने की स्थ‍िति में नहीं रहता है, तो ऐसी स्थिति में भी उसे कम से कम 1 लाख रुपये आपको देने ही होंगे. हालांकि 1 लाख से ज्यादा जितनी भी रकम होगी, उसकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

*नए बिल में तय नहीं रकम*

एफआरडीआई अगर कानून बन जाता है, तो डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. इसकी जगह रेजोल्यूशन कॉरपोरेशन ले लेगी. यह समिति वित्त मंत्रालय के अधीन काम करेगी. यह समिति ही तय करेगी कि बैंक में रखी आपकी कितनी रकम बैंकों के दिवालिया होने की स्थ‍िति में सुरक्ष‍ित रहेगी.

*इसलिए है चिंता*

बिल में ये बात तो कही गई है कि बैंक में रखे आपके पैसे को सुरक्षा कवर मिलेगा, लेकिन ये साफ नहीं किया है कि यह कितनी रकम और किस स्थ‍िति में मिलेगा. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि नए बिल में सुरक्षा कवर की मौजूदा रकम, जो कि एक लाख है, उसे बढ़ाया जा सकता है. वहीं, कुछ आशंका जता रहे हैं कि नई व्यवस्था में कहीं इसे घटा न दिया जाए.
Namo TV
Chief beuro up
Mamta singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.