किशोर दा की याद में पटियाला में संगीत सम्मेलन

बॉलीवुड में धूम मचाने वाले महान कलाकार किशोर कुमार जी की याद में किशोर कुमार फैन क्लब पटियाला की तरफ से ड्रीमज ऑफ सोशल ट्रेंड्स दोस्त के सहयोग से उनका जन्मदिन माइलस्टोन स्मार्ट स्कूल पटियाला में मनाया गया

इस प्रोग्राम में मुख्य मेहमान प्रसिद्ध समाज सेवक श्री भगवान दास गुप्ता ने प्रोग्राम के विशेष मेहमान श्री परवीन कोमल चेयरमैन इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन व अध्यक्ष प्रेस क्लब पटियाला पंजाब इंडिया , गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ अखिलेश हैप्पी के साथ ज्योति प्रज्वलित की

और जनाब किशोर कुमार जी को श्रद्धा सुमन भेंट किये इस संगीत सभा में गेस्ट ऑफ ऑनर एस पी डी पटियाला श्री मंजीत सिंह बराड़,पूर्व कर्नल श्री जे एस थिंद , कला साधक गुरिंदर सिंह सेठी , डॉ राकेश अरोड़ा डॉ गीतांजलि अरोड़ा मधु नर्सिंग होम माइलस्टोन के डॉ ब्रजेश मोदी ने शिरकत की ।

 

संगीत सभा में मंच संचालन प्रसिद्ध सिंगर डॉ अनुराग जोशी व समाज सेविका व सिंगर मैडम रोजी सरीन ने किया । कार्यक्रम में कलाकारों ने जनाब किशोर कुमार जी के एक से बढ़कर एक गीत गाकर उनको याद किया।

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर राजेश कोटिया ने बताया कि उनकी संस्था संगीत संयोजक सुशील कुमार के साथ प्रतिभाओं को निखारने के लिए वचनबद्ध है । इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के फनकारों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.