मोदी ने छूमन्तर से विपक्ष की झोली से 29 वोट गायब किये
विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान का नतीजा आ गया है्। नतीजा विपक्ष के लिए निराशा लेकर आया है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में सदन के 325 सदस्यों ने मतदान किया। वहीं सदन के 126 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। कुल 451 मतदान पड़े। अविश्वास प्रस्ताव पर छिड़ी बहस और अंत में हुए मतदान से शिवसेना और बीजू जनता दल पहले ही खुद को अलग कर चुके थे। अविश्वास प्रस्ताव पर नतीजे आने के बाद विपक्ष को करारा झटका लगा है। वहीं सत्तासीन भाजपा सरकार को और मजबूती मिली है।भारतीय जनता पार्टी को सहयोगी पार्टियों सहित 314 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था । इसमे से शिव सेना के बाइकाट करने से समर्थन में 296 सदस्य रह गए थे । बहुमत के लिए चाहिए था 268 सदस्यों का समर्थन और इस तरह मोदी की सरकार पहले ही 28 सदस्यों की बढ़त के साथ पूर्ण रूप से सुरक्षित थी। लेकिन जब मतदान का रिजल्ट आया तो मोदी सरकार के पक्ष में पड़े 325 वोट और इस तरह विपक्ष में भी सेंध लगी और मोदी ने छू मंत्र करते हुए विपक्ष से भी 29 अदृश्य वोट खींच लिए । गौरतलब है कि बीजू जनता दल के 19 सदस्यों और टी आर एस के 11 सहित कुल 30 सदस्य वोटिंग से पहले ही बाहर हो गए थे । शिव सेना के 18 सदस्य मोदी को पहले ही पीठ दिखा चुके थे । अगर इन सभी का वोट भी मोदी सरकार को मिलता तो कुल आंकड़ा होता 373।
कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को इतनी बड़ी कसरत के बाबजूद सिर्फ 126 वोट मिले और उन्हें भारी निराशा का सामना करना।
लोकसभा घटनाक्रम इस तरह था :
11.12 PM सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित।
11.10 PM सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पक्ष में 126 और विपक्ष में 325 मत पड़े
11.05 PM वोटिंग की प्रक्रिया सदस्यों को बता रही हैं लोकसभा अधिकारी
10.40 PM पीएम मोदी का भाषण खत्म
10.17 PM सदन में एक घंटे से बोल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मोदी बोले- कांग्रेस पार्टी जमीन से कट चुकी है
10.07 PM मैं गर्व के साथ कह सकता हूं हम चौकीदार, भागीदार हैं पर हम आपकी तरह ठेकेदार, सौदागर नहीं हैं : पीएम मोदी
10.06 PM आंख में आंख डालकर आज सत्य को बार-बार कुचला गया है : पीएम मोदी
10.04 PM आप नामदार है, हम कामदार है। मैं गरीब का बेटा आपसे आंख क्या मिलाऊंगा- मोदी
10.02 PM राहुल पर पीएम मोदी का पलटवार, हम कौन होते हैं जो आपकी आंख में आख डाल सकें, हम आपकी आंख में आंख नहीं डाल सकते।
10.01 PM सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कैसे कह सकते हैं। देश आपको माफ नहीं करेगा। गाली देनी है तो मोदी को दें, सेना को नहीं।
– मोदी के पराक्रम को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। – मोदी
10.00 PM मैं विश्वास नहीं कर सकता कि सत्य को इस तरह से कुचला नहीं जा सकता। देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दो पर इस तरह के खेल नहीं खेले जाते- मोदी
9.58 PM सदन में इस तरह नहीं बोलना चाहिए कि दोनों देशों को बयान जारी करना पड़े। बिना सबूत आरोप लगाना ठीक नहीं है।
9.55 PM ये समझौता दो देश के बीच हुआ है, पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह के बयानों से बचा जाना चाहिए- मोदी
9.52 PM मैं भी भगवान शिव का भक्त हूं, भगवान शिव आपको इतनी शक्ति दे कि आप 2024 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए- मोदी
9.50 PM कालेधन वालों के खिलाफ हम लोगों ने लड़ाई लड़ी। मेक इन इंडिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं। काले धन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। अविश्वास कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा है- मोदी
9.45 PM बेनामी संपत्ति पर हमारी निगाह है। सवा दो लाख कंपनियां आज भी निगाह में हैं कभी भी उन पर ताला लग सकता है- मोदी
9.40 PM पुरानी सरकारों ने गरीबों के लिए बैंक नहीं खोले। 5 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए । हमने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का प्रण लिया है। 15 हजार किसानों को मृदा कार्ड दिए। उनके समय भारत में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां दो थी आज 120 हैं। आयुष्मान योजना के तहत बीमारी में इलाज के दौरान मदद मिलती है।
9.35 PM पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मोदी बोले- 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। 8 करोड़ शौचालय बनवाएं। 15 करोड़ किसानों को आधुनिक खेती की तरफ ले गए।
9.32 PM विपक्ष में पीएम बनने की ख्वाहिश रखने वाले बहुत हैं। एक मोदी को हटाने के लिए एक दूसरे को ना चाहने वाले भी एक हो रहे हैं।
9.31 PM सबका साथ सबका विकास मंत्र पर हम काम करते हैं। हम पर ना सही अपने साथियों पर तो विश्वास करें कांग्रेस – मोदी
9.30 PM हम यहां इसलिए हैं क्योंकि सवा सौ करोड़ देशवासियों ने हमें आशीर्वाद दिया है : पीएम मोदी
9.25 PM मेरी कांग्रेस के साथियों को सलाह है जब भी अपने संभावित साथियों की परीक्षा लेनी है तो लीजिए लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का बहाना मत बनाइए : पीएम मोदी
9.22 PM ये सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है ये कांग्रेस का अपने तथाकथित साथियों का फ्लोर टेस्ट है : पीएम मोदी
9.21 PM मोदी हटाओ एक मात्र मुद्दा है। यहां ना कोई उठा सकता है ना बैठा सकता है। यहां खड़ा भी हूं और अपने काम पर अड़ा भी हूं।
9.20 PM सदन में बोले पीएम मोदी, ना मांझी ना रहबर, ना हक में हवाएं, है कश्ती भी जर्जर ये कैसा सफर है
9.18 PM देश ने विपक्ष की नकारात्मकता देखी, नकारात्मक राजनीति ने कुछ लोगों को घेर कर रखा है- मोदी
9.17 PM लोकसभा अध्यक्ष को आभार देकर भाषण की शुरूआत की। अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की निशानी है। हम सब इस अविश्वास को खारिज करें। एक बार फिर सब बहुमत पर विश्वास जताएं ।
9.16 PM: सदन में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9.10 PM पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद तबस्सुम बेगम ने मॉब लिंचिंग और महिलाओं पर अपराध और एमएसपी का मुद्दा उठाया
9.01 PM राहुल गांधी देश से माफी मांगे- अनुराग ठाकुर
9.00 PM – अनुराग ठाकुर ने राफेल डील को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना
8.50 PM मुसलमानों पर शक मत करिए, वो भी देशभक्त हैं। उन्होंने ने भी वतन के लिए कुर्बानी दी हैः फारुख अब्दुल्लाह
8.47 PM- फारुक अब्दुल्लाह बोले, मोदी सिर्फ आपके प्रधानमंत्री नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं
8.45 PM- फारुक अब्दुल्लाह बोले, हिन्दू-मुस्लिम दुश्मन नहीं
8. 00 PM रात 9 बजे से बोल सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7.45 PM- अभी 15 सांसदों का बोलना बाकी
7.30 PM- चर्चा का समय बढ़ाया गया।
6.20 PM- पहली बार सदस्यों को बोलने के लिए इतना समय देने के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा स्पीकर का धन्यवाद किया।
6.14 PM- 4 साल में लोकपाल बिल में एक संशोधन नहीं कर पाई- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद
6.12 PM- आपकी सरकार के विचार बाबा साहेब अंबेडकर और बुद्ध के खिलाफ है- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद
6.02 PM- कांग्रेस ने 6 लाख घरों में बिजली पहुंचाई- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अविश्वास प्रस्ताव हो रहे बहस की समय बढ़ाई। अब शाम सात बजे तक होगी चर्चा
5.40 PM- एससी-एसटी एक्ट में बदलाव मंजूर नहीं। जरूरत पड़ी तो अध्यादेश लाएंगे। -रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री
5.38 PM- जजों की नियुक्ति में दलितों को आरक्षण मिले। आईएएस-आईपीएस की तरह जजों की नियुक्ति हो। -रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री
5.36 PM- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में पारदर्शिता नहीं है-रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री
5.32 PM: गरीबों के लिए अनाज की कीमत नहीं बढ़ाई, सब्सिडी बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गई-रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री।
5.23 PM- अब लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान बोल रहे हैं।
5.21 PM- यह जुमलेबाजी की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सदन के बाहर जनता इस बात का इंतजार कर रही है कि आने वाले चुनाव में एक नई सरकार आए। देश की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। वह अपने आपको मान रही है कि उनके साथ धोखा हुआ है।- एनसीपी सांसद, तारिक अनवर
5.15 PM- उप-चुनावों में बीजेपी की अधिकांश जगह हार हुई है। यह परिणाम साबित करते हैं कि लोग इनके काम से खुश नहीं है- तारिक अनवर, एनसीपी सांसद
5.04 PM- अभी एनसीपी सांसद तारिक अनवर बोल रहे हैं।
5.56 PM- राजनाथ सिंह ने पढ़ी शायरी- मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराही बनो, मैंने एक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ, इस हकीकत को समझो।
4.45 PM- मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने राज्य सरकारों से सख्त कानून बनाने के लिए कहा है-राजनाथ सिंह, गृह मंत्री।
4.40 PM- राहुल गांधी ने संसद में ‘चिपको आंदोलन’ शुरू किया-राजनाथ सिंह, गृह मंत्री।
4.35 PM- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जताई नाराजगी, कहा-गले लगाने के विरूद्ध नहीं हूं लेकिन पीएम पद का सम्मान करना चाहिए। हमारे सदन का सम्मान हमें ही करना होगा।
4.30 PM- लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू। राजनाथ सिंह ने बोलना शुरू किया।
4.17 PM- लोकसभा की कार्यवाही 4.30 बजे तक स्थगित।
राजनाथ सिंह: संसद के प्रमुख लोगों ने देश की अर्थव्यवस्था की बात की, लेकिन सच्चाई है कि विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश हमारा है। 2030 तक हमारी अर्थव्यवस्था टॉप थ्री में शामिल होगी। हमारी सरकार में महंगाई घटी। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
4.02 PM- कांग्रेस की सरकार के दौरान हमने बहुमत का सम्मान करते हुए कभी अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात नहीं की क्योंकि हमारा बहुमत में भरोसा है -राजनाथ सिंह, गृह मंत्री।
3.59 PM- हम विपक्षी की इज्जत करते हैं, इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं।- राजनाथ सिंह।
3.56 PM- देश बीजेपी के साथ है, अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकार-राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
3.55 PM- राजनाथ सिंह बोले किसी भी पार्टी को घमंड नहीं करना चाहिए। आज कांग्रेस के पास इतनी भी संख्या नहीं है कि वो हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकें।
3.54 PM- अभी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोल रहे हैं।
3.51 PM- सरकार को सत्ता का घमंड है- मोहम्मद सलीम, सीपीएम सांसद
3.50 PM- आपने कश्मीर के पंडितों को दोबारा से वहां बसाने को वादा किया था। लेकिन आपने सरकार बनाई और वादा भूल गए। – मोहम्मद सलीम, सीपीएम
3:46 PM – मुंह में कुछ, घोषणा में कुछ, विज्ञापन में कुछ। किसानों को क्या जवाब देगी सरकार? डिजिटल इंडिया में नोटबंदी के आंकड़े क्यों नहीं?- मोहम्मद सलीम, सीपीएम
3:42 PM- स्विस बैंकों में काला धन बढ़ गया है, वित्त मंत्री कहते हैं कि आंकड़ा नहीं है- मोहम्मद सलीम, सीपीएम सांसद
3:40 PM- सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने सरकार से पूछा-क्या हुआ तेरा वादा
3:35PM- लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी लाएगी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
3:22 PM- बीजेपी सरकार से बीजेपी के लोग दुखी हैं- मुलायम सिंह यादव
3:20 PM- मुलायम सिंह यादव ने कहा- अमेरिका शुरुआत में बहुत गरीब देश था। उसने किसानों को मौका दिया और उन्हें घाटा नहीं होने दिया।
3:10 PM- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शाम 6.30 बजे बोलेंगे पीएम मोदी
2.55 PM- इस समय लोकसभा में टीआरएस सांसद विनोद कुमार बोइनापल्ली बोल रहे हैं।
2.35 PM- महिलाओं की सुरक्षा, मॉब लिंचिंग जैसे कुछ मुद्दों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है: पी वेणुगोपाल, एआईएडीएमके सांसद ।
2.12 PM- राहुल के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अपनी बात रख रही हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि उन्होंने एंटनी की डील को आगे बढ़ाया है।
2.06 PM- भाषण देते-देते राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उनके गले लग गए।
– राहुल गांधी ने कहा आप मुझे पप्पू कह सकते हैं लेकिन मेरे अंदर आपके प्रति घृणा नहीं है।
2.02 PM- मैं पीएम मोदी, आरएसएस, बीजेपी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कांग्रेस और हिन्दुस्तानी होने का मतलब समझाया-राहुल गांधी
1.58 PM- दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक पर हमले हो रहे हैं, पीएम मोदी चुप हैं। उल्टा उनके मंत्री हार पहनाते हैं- राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
1.54 PM : हिन्दुस्तान पहली बार अपने इतिहास में महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है- राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
1. 52 PM- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बोलीं : रक्षा मंत्री को भी बात रखने का मौका मिलेगा। मैं चाहती हूं सदन अच्छी तरह से चले। अविश्वास प्रस्ताव में सीधे आरोप ना लगाएं। नियम के मुताबिक बहस हो, जो भी आरोप के बिना आधार के लगाए गए है अगर वो गलत होगा तो उसे कार्यवाही से हटाया जाएगा।
1.50 PM- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- मैं मानती हूं कि यह अविश्वास प्रस्ताव है, लेकिन बिना सबूत के आरोप न लगाने चाहिए।
1.47 PM- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सांसदों को दी नसीहत।
1.46 PM- स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा से शुरू हो गई है।
1.38PM- राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में भारी हंगामे के बाद सदन को 1.45 बज तक स्थगित कर दिया गया।
1. 35 PM – दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं, भारत में दाम ऊपर उठ रहे हैं- राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
1.30 PM – पीएम मोदी ने देश के 20-25 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये माफ किया, देश के किसानों का भी कर्जा माफ हो-राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
1.22 PM- राफेल डील पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, सदन में हंगामा।
1.18 PM- पीएम मोदी ने कहा था मैं देश का चौकीदार हूं लेकिन पीएम के मित्र का पुत्र 16 हजार गुणा संपत्ति बढ़ाता है तो वह कुछ नहीं बोलते- राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
1.15 PM- पीएम मोदी छोटे व्यापारियों से बात नहीं करते। किसानों से बात नहीं करते, सिर्फ 15-20 सूट बूट वाले उद्योगपति से मिलते हैं। जियो के विज्ञापन पर पीएम मोदी का विज्ञापन आता है, पीएम सिर्फ बड़े बिजनेमैन की मदद करते हैं। -राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष।
1.12 PM – पीएम मोदी ने कहा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को मैं रोजगार दूंगा, मगर सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला। पिछले 7 साल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा। – राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
1.10 PM- राहुल गांधी बोले- किसान, युवा और दलित जुमलों से पीड़ित हैं। सरकार ने कई वादे किए थे, लेकिन वे केवल जुमले निकले।
1.05 PM- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया।
अविश्वास प्रस्ताव पर बोले तेजस्वी यादव- एनडीए की सरकार संविधान विरोधी है, बीजेपी की सरकार नागपुरिया कानून लाना चाहती है, सरकार से एतबार खत्म हो चुका है।
12. 50 PM- बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा-अगली बार खड़े होगे तो आपका नेता बोल नहीं पाएगा।
भाजपा सांसद राकेश सिंह: पहले फाइलें भटकती-अटकती और लटकती थीं। इसके पीछे कई कारण होते थे। चार साल में लटकी परियोजनाएं हमने पूरी की। सब कुछ वही है बस समर्पण बदला है।
भाजपा सांसद राकेश सिंह: देश की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। सीमा के हालात से देश बदलने का अहसास होता है। डोकलाम मसले पर दुश्मन को सबक सिखाया। मोदी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ते हैं विदेश के नेता। हताशा और कुंठा इस अविश्वास प्रस्ताव की नींव है।
12. 45 PM- आज नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को पहली बार लग रहा है कि वे भारत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं-राकेश सिंह, बीजेपी सांसद
12. 38 PM- देश के लगभग 4 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं, 4 सालों में 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई-राकेश सिंह, बीजेपी सांसद
12.30 PM- कांग्रेस ने इस देश को दागदार सरकार दी है, पीएम मोदी ने दमदार सरकार दी है। मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। मोदी जी ने कहा कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। -राकेश सिंह, बीजेपी सांसद
12.25 PM- कांग्रेस ने 48 सालों में स्कैम्स की राजनीति की है और 48 महीनों में देश को हमने स्कीम्स दी हैं -राकेश सिंह, बीजेपी सांसद
लोकसभा में भाजपा सांसद राकेश सिंह: लोकतंत्र का मतलब सिर्फ हमारी सरकार नहीं। लोकतंत्र का अर्थ विकास रोकना नहीं है। देश के नवनिर्माण का हौसला कम नहीं हुआ।
लोकसभा में भाजपा सांसद राकेश सिंह: देश में कई बार अविश्वास प्रस्ताव आए हैं। इस बार का अविश्वास प्रस्ताव अलग है। बिना किसी कारण के ऐसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जो देश ही नहीं विदेश में भी लोकप्रिय है।
लोकसभा में भाजपा सांसद राकेश सिंह: कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को देश ने रोते हुए देखा है, उन्होंने कहा वे जहर का घूंट पीकर सह रहे हैं। इस अविश्वास प्रस्ताव का साथ दे रही कई पार्टियों के साथ ही कहीं ऐसा ना हो जाए।
12.15 PM- गल्ला जी आप वैसे ही शापित हो गए जैसे ही कांग्रेस के साथ आकर खड़े हो गए-राकेश सिंह, बीजेपी सांसद
12.10 PM- मध्य प्रदेश के जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं।
12.00 PM- कांग्रेस की तरफ से सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बोलेंगे।
लोकसभा में जयदेव गल्ला: आंध्र प्रदेश के साथ न्याय नहीं हुआ। आंध्र के साथ सरकार ने भेदभाव किया है। हमारे यहां बीजेपी का हाल कांग्रेस जैसा होगा।
लोकसभा में जयदेव गल्ला: योजना अयोग की रिपोर्ट की अनदेखी की गई है। भाजपा ने भ्रष्टाचारियों को बचाया है। आंध्र और मोदी सरकार के बीच धर्मयुद्ध है , ये जंग तानाशाह और लोकतंत्र के बीच है। आंध्र प्रदेश आर्थिक बोझ से दबा हुआ है, आंध्र में प्रति व्यक्ति आय कम है।
लोकसभा में जयदेव गल्ला: 2016 में विशेष पैकेज देने का वादा किया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला। केंद्र सरकार
विशेष राज्य का दर्ज देने की बात भी भूल गई। हम आज भी पैकेज का इंतजार कर रहे हैं।
11.38 AM- टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा- आने वाले चुनाव में आंध्र प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी, हम धमकी नहीं श्राप दे रहे हैं।
11.35 AM- बिहार सीएम नीतीश कुमार बोले- मोदी सरकार के साथ है जदयू। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे हमारे सांसद।
11.30 AM- कांग्रेस और भाजपा दोनों की वजह से आंध्र प्रदेश की हालत खराब हुई: टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला
11. 22 AM- शिवसेना के सांसद लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे, मोदी सरकार को नहीं देंगे समर्थन
11.21 AM- राज्यसभा सचिवालय से जारी एक कथित विज्ञप्ति को लेकर टीडीपी सदस्य के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित ।
11.20 AM- #NoConfidenceMotion : टीडीपी सांसद गल्ला ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव। गल्ला ने कहा- मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ किया वादा पूरा नहीं किया।
11.11 AM- बीजेडी ने सदन से किया वॉकआउट।
11.10 AM- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि #NoConfidenceMotion पर मतदान शाम छह बजे होगा।
11.00 AM- अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस पर सात घंटे बहस चलेगी।
10:45 AM- पीएम मोदी संसद में अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ कर रहे हैं मीटिंग, साथ में अन्य नेता भी मौजूद
10:15 AM- अविश्वास प्रस्ताव: बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह, राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त और अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में बहस में हिस्सा लेंगे
9:40 AM- सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला मुख्य दल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) आज शुक्रवार को लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत करेगा और अध्यक्ष ने उसे बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है। पार्टी की ओर से जयदेव गल्ला पहले वक्ता होंगे।
9:30 AM- मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर बोल सकते हैं।
9:15 AM- मोदी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी शिवसेना
8:30 AM- पीएम मोदी ने किया ट्विट-आज हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है। मुझे यकीन है कि मेरे साथी सांसद सहयोगी इस अवसर पर उभरेंगे और एक रचनात्मक, व्यापक और व्यवधान मुक्त बहस सुनिश्चित करेंगे। हम लोगों और हमारे संविधान के निर्माताओं को इसका श्रेय देते हैं। भारत हमें बारीकी से देखेगा।