30 January, 2018 18:34

👇देश विदेश👇

👉🏿News Flash: UP: डिप्टी CM दिनेश शर्मा बोले- कासगंज हिंसा के दोषियों पर होगी कार्रवाई।

👉🏿अफगानिस्तान: एंबुलेंस बम विस्फोट के बाद काबुल में हाई अलर्ट।

👉🏿दिल्ली: बजट से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू, मुलायम-जेटली मौजूद।

👉🏿दिल्ली: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे मुलायम सिंह यादव।

👉🏿MRI मौत केस में 3 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

👉🏿IPL नीलामी: दूसरे दिन भी नहीं बिके क्रिस गेल, गप्टिल और डेल स्टेन।

👉🏿गांधी जी पर फिल्म बने और उन्हें भांगड़े में दिखाएं तो मैं माफ नहीं करूंगा: गिरिराज सिंह।

👉🏿सुषमा स्वराज व निर्मला सीतारमण का जीवन महिलाओं के लिए प्रेरणादायक: योगी।

👉🏿लड़कियों की शिक्षा आज के समय मे बेहद जरूरी: योगी आदित्यनाथ।

👉🏿कासगंज के एक आरोपी के घर से पिस्तौल और बम बरामद: IG

👉🏿कासगंज आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उन्हें अरेस्ट किया जाएगा: IG

👉🏿कासगंज हिंसा के आरोपी के घर पुलिस की रेड।

👉🏿कासगंज में सबको कानून व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा नहीं करने के आदेश: DM

👉🏿करणी सेना ने पूछा- पद्मावत पर पीएम मोदी खामोश क्यों हैं?

👉🏿घर में अकेली थी युवती, बदमाशों ने उंगलियां काट मुंह में ठूंसा कपड़ा
गाजियाबाद : गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती के अपने घर में गंभीर हालत में मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और पड़ोसियों की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती के दोनों हाथों की उंगलियां कटी हुई हैं और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है। जिस वक्त लड़की घर में मिली उस वक्त घर में और कोई नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय युवती विजयनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुरी में अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। जानकारी के मुताबिक, लड़की घटना के समय घर में अकेली थी। युवती ने बताया कि किराए के लिए मकान देखने आए दो लोगों ने उसका यह हाल किया। पीड़िता ने बताया कि बीती शाम 2 अज्ञात लोग मकान देखने के बहाने आए थे और ऊपर वाले कमरे को किराए के लिए दिखाने की बात की। लड़की चाबी लेने घर के अंदर गई। इसी बीच उसके पीछे-पीछे कमरे में घुस आए दोनों बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
बदमाशों ने पीड़िता के दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं। लड़की के सिर पर भी चोट के निशान हैं। बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता मेडिकल संस्थान में बतौर नर्स काम करती है। पीड़िता के परिवार के अन्य सदस्य भी नौकरी करते हैं और घटना के वक्त घर में कोई भी नहीं था। युवती का भाई रेलवे में कर्मचारी है। घटना के समय घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि जब वे घर में घुसे तब पीड़िता की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है और पीड़िता का गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

👉🏿रिपब्लिक डे पर मंच पर दिखे छेड़छाड़ केस में दोषी पूर्व DGP, मचा बवाल
पंचकूला : बेहद चर्चित रहे रूचिका छेड़छाड़ मामले में दोषी करार दिए जा चुके हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर के पंचकूला में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में पदाधिकारियों के साथ मंच साझा करने को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है। रूचिका के परिवार वालों ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। समारोह के दौरान राठौर मंच पर सबसे आगे की कुर्सियों पर बैठे रहे और उन्होंने ध्वजारोहण में भी हिस्सा लिया। रूचिका मोलेस्टेशन केस की प्रत्यक्षदर्शी और रूचिका की सहेली आराधना ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर घटी यह बेहद दुखद घटना है। आराधना ने कहा कि निश्चित तौर पर राठौर को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया होगा। यह स्थानीय प्रशासन के लिए शर्मनाक बात है। एक तरफ जहां हम रूचिका के पिता आनंद प्रकाश के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारा प्रशासन एक छेड़छाड़ के दोषी अधिकारी को सम्मानित करता है। गौरतलब है कि आराधना ने पेशे से वकील अपनी मां की मदद से रूचिका का केस खुद लड़ा। आराधना ने राठौर को समारोह में आमंत्रित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। वहीं आराधना सवालिया लहजे में कहती हैं कि क्या यह हमारी सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना नहीं है। जब हमारे देश में छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं, प्रशासन की यह हरकत उसे और बढ़ावा देने वाली है। इस तरह की परिस्थितियों में तो कोई भी महिला खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकेगी। आराधना कहती हैं, "आप एक छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को कैसे सम्मानित कर सकते हैं? इस तरह के कार्यों से प्रशासन क्या उदाहरण पेश करना चाहता है?"
बता दें कि राठौर ने 12 अगस्त 1990 को पंचकूला के सेक्टर 6 में हरियाणा लॉन टेनिस एसोसिएशन (एचएलटीए) के कार्यालय परिसर में ही स्थित अपने घर में रूचिका के साथ छेड़छाड़ की थी। घटना के करीब तीन साल बाद रुचिका ने खुदकुशी कर ली थी। आराधना की गवाही के आधार पर निचली अदालत ने राठौर को दोषी करार दिया था। रूचिका की मां मधु प्रकाश और पिता आनंद प्रकाश ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी और अंततः 26 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में राठौर को दोषी करार दिए जाने के निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगा दी। रुचिका के पिता की हाल ही में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में रुचिका की मां मधु प्रकाश के हवाले से कहा गया है कि वह स्थानीय प्रशासन की इस असंवेदनशीलता से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे संविधान को नीचा दिखाना है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तौहीन है।

👉🏿कासगंज की घटना पर बोलीं मायावती, यूपी में कायम हाे चुका है जंगलराज
लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि मौजूदा हालात से साबित होता है कि भाजपा एंड कम्पनी का हर स्तर पर ‘घोर अपराधीकरण’ हो चुका है। मायावती ने एक बयान में कहा कि भाजपा शासित राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान तथा महाराष्ट्र आदि में अपराध-नियन्त्रण और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जनहित तथा विकास का बुरा हाल है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा एंड कम्पनी का हर स्तर पर घोर अपराधीकरण हो गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे में जंगलराज है। इसका ताजा उदाहरण कासगंज की घटना है जहां हिंसा की आग अब भी शांत नहीं हुई है। बसपा इसकी कड़ी निन्दा के साथ-साथ दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उससे जुड़े अन्य संगठनों का अपराधीकरण हो जाने का ही दुष्परिणाम है कि देश में आज हर जगह हिंसा और अपराध की घोर अव्यवस्था कायम है। अदालतें दोषियों को सजा नहीं दे पा रही हैं क्योंकि सरकारी गवाहों को भाजपा की सरकारें सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं। गवाहों की खुलेआम हत्या हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी समेत कई राज्यों में विभिन्न अपराधों, हिंसा तथा साम्प्रदायिक दंगों के आरोपी भाजपा नेताओं पर से मुकदमे वापस लेकर जंगलराज को सरकारी तौर पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे देश की समूची आपराधिक न्याय व्यवस्था पटरी से उतर गई लगती है। मायावती ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के बार-बार के स्पष्ट निर्देंशों के बावजूद फिल्म पद्मावत पर भाजपा सरकारों तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का रवैया यह साबित करने को काफी है कि भाजपा और उसकी सरकारें किसी ना किसी रूप में जातिवादी तथा साम्प्रदायिक हिंसा एवं हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देना जारी रखना चाहती हैं।

👉🏿आतंकी हमले के लिए 4 माह के बच्चे को बना दिया बम
काबुलः अफगानिस्तान में बम हमले की दिल दहलाने वाली साजिश का पर्दाफाश हुआ है। एक आतंकी संगठन ने हमले के लिए 4 महीने के बच्चे को मोहरा बनाते उसे ही बम बना दिया। दरअसल आतंकियों ने मासूम के कपड़े में विस्फोटक छिपा दिया था। अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से आतंकियों को रोक लिया। पुलिस के अनुसार, घटना की साजिश रचने में तालिबान के 4 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बम आतंकियों में शामिल लड़के के पास था। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह इस हमले में नवजात को मारना चाहते थे या नहीं। अफगानिस्तान में मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष सविता अब्दुल रहिजाई ने इस नाकाम की गई साजिश को बर्बर और क्रूर बताया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आतंकियों ने किसी नापाक हरकत को अंजाम देने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया हो। बीते साल भी एक 7 साल के बच्चे की वीडियो क्लिप सामने आई थी, जो सुसाइड वेस्ट (विस्फोटक से लगी जैकेट) पहने था। कैमरे में देखते हुए एक सैनिक ने बताया कि लड़के को उसके अंकल ने भेजा था और उसे सेना पर हमला बोलने के निर्देश दिए थे। बता दें कि एक दिन पहले ही यानि 27 जनवरी को मध्य काबुल के सिदारत स्क्वायर के नजदीक विस्फोट में तकरीबन 110 लोगों की जान गई। धमाके में इसके अलावा 163 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के लिए बम एंबुलैंस में छिपाया गया था।

👉🏿गणतंत्र दिवस पर फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दिया विवादित बयान
मनीलाः विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले फिलीपींस के राष्‍ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दुतेर्ते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडियन बिजनेस फोरम को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों का संदर्भ देते हुए कहा था, ‘यदि आप मारे जाते हैं तो जन्‍नत में 72 हूरें आपका इंतजार कर रही होती हैं। मैं फिलीपींस आने वालों के लिए ऐसा कर सकता हूं। सिर्फ इस्‍लामिक स्‍टेट ही इसको लेकर बहस नहीं कर सकता है। वह जन्‍नत जाने पर हूर मिलने का दावा करता है। मैं यहीं पर हूरों की व्‍यवस्‍था करना चाहता हूं, स्‍वर्ग में नहीं। लेकिन, ईश्‍वर इसकी अनुमति नहीं देंगे।’ मालूम हो कि इस बार के गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत ने आसियान देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को आमंत्रित किया था। दुतेर्ते भी 26 जनवरी के मौके पर देश के अतिथि थे। आसियान के अन्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ फिलीपींस के राष्‍ट्रपति भी भारतीय उद्योगपतियों से रूबरू हुए थे। उन्‍होंने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की पुरजोर हिमायत की थी। यह कोई पहला मौका नहीं है जब दुतेर्ते ने इस तरह का बयान दिया है। उन्‍होंने जून, 2017 में मजाकिया लहजे में कहा था कि मिस यूनिवर्स से दुष्‍कर्म करने वालों को वह बधाई देंगे। इससे पहले मई, 2017 में दुतेर्ते ने सेना के कुछ जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे 3 महिलाओं का दुष्‍कर्म कर सकते हैं। उन्‍होंने इस्‍लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकियों से निपटने में जुटे जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा था कि ऐसा करने वाले सैनिकों का इल्जाम वह अपने सिर ले लेंगे। इसके अलावा वर्ष 1989 में दुष्‍कर्म का शिकार हुई महिला को उन्‍होंने खूबसूरत बताया था। उन्‍होंने अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के लिए अपशब्‍दों को इस्‍तेमाल किया था। इसके अलावा ड्रग तस्‍करों के खिलाफ अभियान चलाने वाले दुतेर्ते ने खुद की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की थी।
ममता सिंह
Up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.