हिमांचल अपडेट

🔴बकाया पैसे मांगे तो पीट दिया युवक🔴

✍️नादौन (हमीरपुर)
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत भूंपल के सधवान गांव में एक युवक के परिजनों ने अपने ही गांव के एक अन्य युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवक की इतनी पिटाई की गई है कि उसे गंभीर हालत में नादौन अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। पीड़ित 20 वर्षीय गौरव के पिता राज कुमार ने बताया कि वह भूंपल गांव में एक ढाबा चलाते हैं। गौरव कैटरिंग का काम भी करता है।बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका बेटा गांव के ही टेंट का काम करने वाले पिंकी के पास दो युवकों पंकज व दीपक के साथ अपने पैसे लेने गया था। जहां किसी बात पर कहासुनी होने पर पिंकी ने गौरव की इतनी पिटाई कर दी कि उसे बेहोशी की हालत में नादौन अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। जहां उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि गौरव को उसके दोस्तों ने पिंकी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद जब गौरव घर पहुंचा तो घर के बाहर ही बेहोश हो कर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि गौरव ने पिंकी से बीस हजार रुपये लेने थे। परंतु वह केवल नौ हजार रुपये ही दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

🔴झंडूता में दो पक्षों के बीच मारपीट, क्रास केस दर्ज🔴

✍️बिलासपुर
पुलिस थाना झंडूता में दो गुटों के बीच मारपीट होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। बलघाड़-झंडूता निवासी ईश्वर दत्त ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह अपनी पशुशाला में जेसीबी मशीन के साथ कुछ कार्य कर रहा था तो गांव के कुछ लोगों ने वहां आकर उसे पीटा और जेसीबी के शीशे को भी तोड़ दिया। वहीं पपलाह गांव निवासी देशराज ने झंडूता थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह रास्ते पर जा रहा था तो ईश्वर दत्त व अन्य कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोका, उसे गालियां निकालीं, पीटा व गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दीं। डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

🔵52 करोड़पति और 22 आपराधिक छवि के विधायक पहुंचे विधानसभा🔵

✍️शिमला
राज्य में इस बार 52 करोड़पति विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा 90 करोड़ 73 लाख के साथ सबसे ज्यादा चल एवं अचल संपत्ति वाले विधायक हैं। इनके बाद शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के पास 84 करोड़ और वीरभद्र सिंह के पास 40 करोड़ रुपए की संपत्ति है। चुनाव संबंधी खर्चों का लेखा-जोखा रखने वाली ए.डी.आर. संस्था के मुताबिक करोड़पति के साथ-साथ आपराधिक छवि के विधायकों का भी इस बार विधानसभा में खूब बोलबाला रहने वाला है। इन चुनावों में 22 विधायक आपराधिक छवि के चुने गए हैं जिन पर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में एफ.आई.आर. दर्ज है। 2012 में कुल 14 विधायक आपराधिक छवि केचुने गए थे।

सबसे कम 5.32 लाख की सम्पत्ति बैजनाथ से चुनाव जीते मुल्खराज के पास
सबसे कम 5.32 लाख की संपत्ति कांगड़ा के बैजनाथ से चुनाव जीते मुल्खराज के पास है। भोरंज से कमलेश कुमारी के पास कुल 29.19 लाख की चल एवं अचल संपत्ति और कुल्लू से सुरेंद्र शौरी के पास 29.95 लाख की संपत्ति है। आय की बात करें तो चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा की सालाना आय 1.25 करोड़रुपए, धर्मपुर के विधायक महेंद्र सिंह की सालाना आय 18.54 लाख और अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह की विभिन्न स्रोतों से सालाना आय 31.12 लाख रुपए है। इसी तरह बलवीर वर्मा पर 90.73 लाख की देनदारियां, वीरभद्र सिंह पर 30.52 लाख और विक्रमादित्य सिंह पर 9.95 लाख रुपए की देनदारियां हैं।

17 विधायकों की औसत सम्पत्ति 10 करोड़ 76 लाख
ए.डी.आर. की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के दोबारा चुने गए 17 विधायकों की औसत संपत्ति 10 करोड़ 76 लाख रुपए है। भाजपा के दोबारा चुने गए विधायकों की औसत आय 2012 के चुनाव में 5 करोड़ रुपए थी। कांग्रेस के फिर से चुने गए 13 विधायकों की औसत संपत्ति 9 करोड़ 39 लाख रुपए है जो 2012 में 6 करोड़ रुपए थी। भाजपा के विधायकों की संपत्ति में 105 फीसदी और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति में 52 फीसदी इजाफा हुआ है। इस बार 5 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति वाले कुल 24 विधायक चुने गए हैं। 2 करोड़ रुपए से ज्यादा और 5 करोड़ रुपए से कम संपत्ति वाले 21 विधायक, 50 लाख से 2 करोड़ रुपए से कम संपत्ति वाले 18 विधायक, 10 लाख से 50 लाख रुपए वाले 4 विधायक और 10 लाख रुपए से कम संपत्ति वाले 1 विधायक को जनता ने चुनकर विधानसभा भेजा है।

21 विधायक 8वीं से 12वीं पास
शिक्षा की बात करें तो प्रदेश के 68 में से 21 विधायक 8वीं से 12वीं पास हैं जबकि 47 विधायक स्नातक या इससे उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। 20 विधायक 25 से 50 साल की उम्र के हैं जबकि 46 विधायक 51 से 80 साल और एक विधायक 80 साल से भी ज्यादा उम्र का है। 68 विधायकों में से 4 महिलाएं चुनकर विधानसभा पहुंची हैं जबकि 2012 में 3 ही महिलाएं चुनकर विधानसभा पहुंची थीं।

🔴इस निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस पर की आरोपों की बौछार, बोले-मुझे EVM हैक होने का संदेह🔴

✍️रामपुर बुशहर
हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व मंत्री एवं रामपुर विधानसभा हलके से निर्दलीय प्रत्याशी सिंघी राम ने रामपुर कांग्रेस पर आरोपों की बौछार की है। उन्होंने कहा कि रामपुर में कांग्रेस ने धन-बल के प्रयोग के साथ जातिवाद की राजनीति की है, जो भविष्य के लिए घातक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्वर्णों पर और भाजपा ने अनुसूचित जाति को फ ोकस कर चुनावी मैदान में काम किया है। उन्होंने कहा कि रामपुर में चुनावों के दौरान कांग्रेस का निशाना भाजपा न होकर उन्हें बनाया गया। उन पर मर्यादाओं को तोड़कर कई तुच्छ टिप्पणियां कीं।

मुझे ई.वी.एम. हैक करने का संदेह
उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की पुख्ता खबरें मिल रही हैं, जिससे जाहिर होता है कि वे दलगत राजनीति का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का उनको समर्थन मिल रहा था, उसके आधार पर इतने कम मत मिलना संदेह पैदा करता है। उनका आरोप है कि रामपुर क्षेत्र में पहली बार कांग्रेस ने लोगों का जाति आधार पर विभाजन किया है जोकि लोकतंत्र के भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा इस चुनाव क्षेत्र में पहली बार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे ई.वी.एम. हैक करने का भी संदेह है। इस बारे में वे अपने कानूनी सलाहकार से सलाह-मशविरा कर अगला कदम उठाएंगे।

🔵जयराम के साथ ही महेंद्र का नाम सीएम की दौड़ में🔵

✍️धर्मपुर (मंडी)
जहां एक तरफ सीएम की कुर्सी को लेकर भाजपा में प्रो. प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद लगातार मंथन चला हुआ है वहीं, मंडी जिले से भाजपा नेता जयराम ठाकुर के बाद अब धर्मपुर से नेता महेंद्र सिंह के नाम की भी लोग पैरवी करने लगे हैं। तर्क, उनका राजनीतिक सफर दिया जा रहा है। वह प्रदेश के ऐसे अकेले विधायक हैं, जो पांच बार अलग-अलग पार्टी चिन्हों पर भी जीते हैं। भाजपा टिकट पर उन्होंने हैट्रिक मारी है। जब वर्ष 1998 में भाजपा हिविकां की गठबंधन की सरकार बनी थी तो उस समय प्रदेश भाजपा के प्रभारी नरेंद्र मोदी थे और उनके नेतृत्व में ही सरकार बनी थी। उस सरकार को बनाने में ठाकुर महेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी और रमेश धवाला को कांग्रेस के चंगुल से छुड़ाकर भाजपा में लाया था तथा भाजपा-हिविकां सरकार बनाई थी। जिसके बाद महेंद्र सिंह को नरेंद्र मोदी काफी नजदीक से जानते हैं। इस बार के चुनावों की बात करें तो महेंद्र सिंह भाजपा के ऐसे नेता हैं जिनके विस क्षेत्र में कोई भी स्टार प्रचारक तक नहीं आया। महेंद्र सिंह ने अपने दम पर 11964 वोटों की लीड लेकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। विधायक महेंद्र सिंह ने कहा कि वह जब से भाजपा में है, तब से एक सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं और जो पार्टी उन्हें जिम्मेवारी सौंपेगी वह उसको बखूबी निभाएंगे।

🔵किरायेदारों को बसाने से पहले पंचायत को देनी होगी सूचना🔵

✍️बिझड़ी(हमीरपुर)
अब बिझड़ी क्षेत्र के अंतर्गत भवन मालिकों को अपने भवन किराये पर देने से पहले पंचायत को सूचना देनी होगी। बिझड़ी पंचायत ने इस संदर्भ में पुलिस से भी मांग की है कि यदि कोई व्यक्ति पंचायत की एनओसी के बगैर प्रवासियों को किराये पर ठहराता है। ऐसे परिवारों पर पुलिस कार्रवाई करे। पंचायत का मानना है कि पूरी पंचायत में प्रवासियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। इस बारे पंचायत को भी जानकारी नहीं दी जाती। लिहाजा मकान मालिक की मनमर्जी के चलते संपूर्ण स्वच्छता अभियान प्रभावित हो रहा है। पंचायत में कई ऐसे मकान हैं, जहां पर शौचालयों की भी व्यवस्था नहीं है। इसके चलते बिझड़ी पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया है जो पुलिस थाना बड़सर को दिया जाएगा। प्रस्ताव में लिखा गया है कि बिना पंजीकरण रह रहे प्रवासियों की तादात पंचायत के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। जिससे पंचायत को स्वच्छ बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्रवासियों का पता नहीं चलता कि कौन कहां रहता है। जिससे आपराधिक मामलों में भी इनके शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर इस संबंध में प्रवासियों से उनके पंजीकरण के बारे में पूछा जाए तो वे असभ्य भाषा पर उतर आते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों का तो यहां तक कहना है कि अगर कोई मकान मालिक इनको अपना मकान किराये पर देता है तो उसे पहले पंचायत से अनुमति लेनी होगी। पंचायत के उपप्रधान संजय शर्मा ने कहा कि प्रवासियों के पंजीकरण के संबंध में प्रस्ताव बना लिया गया है जो शीघ्र बड़सर थाना को दिया जाएगा। जब भी कोई प्रवासी बिझड़ी पंचायत के क्षेत्र में रहता है तो उसकी जानकारी उस मकान के मालिक को पंचायत को भी देनी होगी।

🔵नादौन में आज बिजली बंद🔵

✍️नादौन (हमीरपुर)
नेशनल हाईवे 88 के किनारे पेड़ों को काटने का अभियान कुछ दिनों से चला हुआ है। इसी कड़ी में तहसील नादौन परिसर से इंद्रपाल चौक और नादौन के कुछ पेड़ों को 21 दिसंबर को काटे जाने की योजना है। जिसके चलते पशु औषधालय व नादौन शहर के वार्ड नंबर 4 व 5 की बिजली बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि एनएच किनारे पेड़ों को 21 दिसंबर को काटा जा रहा है। इसलिए प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के वार्ड 4 व 5 की बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

🔴पिता ने उपायुक्त से लगाई बेटी को तलाश करने की गुहार🔴

✍️चंबा
ससुराल जाते समय रास्ते से गायब हुई विवाहिता की तलाश के लिए पिता नूर मोहम्मद निवासी गांव मल्ला ने उपायुक्त सुदेश मोख्टा को ज्ञापन सौंपा है। नूर मोहम्मद ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि उनकी विवाहिता बेटी को अगवा किया गया है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी की शादी सिल्लाघ्राट में हुई थी। उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए जाएंगे। नूर मोहम्मद ने बताया कि 12 अक्तूबर 2017 को उसकी विवाहिता बेटी अपने ससुराल गई थी। मगर दो दिन बाद उन्हें पता चला कि उसकी बेटी अपने ससुराल नहीं पहुंची। नूर मोहम्मद ने अपने रिश्तेदारों और गांवों में जाकर बेटी की तलाश की। मगर उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें जिन लोगों पर उन्हें शक है, उनके नाम भी बताए गए हैं। मगर अभी तक उनकी बेटी को तलाश करने का कोई प्रयास पुलिस ने नहीं किया है। उन्होंने गुलाम हुसैन, अब्दुल, मोहम्मद यूसुफ व ईसा (निवासी गांव मानौह थाना गंदोह जिला गंदोह जम्मू-कश्मीर) पर उसकी विवाहिता बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। नूर मोहम्मद ने डीसी चंबा से मांग की है कि इस मामले की गहनता से छानबीन करवाई जाए।

🔵6 माह तक चुनाव विभाग की निगरानी में रहेगी EVM🔵

✍️शिमला
प्रदेश में मतगणना भले ही पूरी हो गई हो लेकिन ई.वी.एम. और वी.वी. पैट मशीनें अभी 6 माह तक चुनाव विभाग की निगरानी में रहेंगी। इन्हें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर स्ट्रांगरूम में रखा जाएगा, क्योंकि मतगणना होने के बाद इलैक्शन पिटिशन फाइल करने के लिए 6 माह का वक्त रहता है। ऐसे में यदि कोई प्रत्याशी इलैक्शन पिटिशन फाइल करता है तो उस सूरत में चुनाव विभाग इन मशीनों को रिकार्ड के तौर पर कोर्ट में पेश करता है।

केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव विभाग ने इनकी सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 2 दर्जन से ज्यादा स्ट्रांग रूम स्थापित कर दिए हैं, जहां पर हर वक्त जवानों का पहरा रहेगा। इनकी सुरक्षा में केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों के अलावा प्रदेश पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। प्रदेश में 7,325 ई.वी.एम. और इतनी ही वी.वी. पैट में चुनाव करवाए गए हैं। बीते 18 दिसम्बर को मतगणना हो गई है। अब इन मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। 6 माह के बाद इन मशीनों को केंद्रीय चुनाव आयोग के हवाले किया जाएगा। इससे पहले ये मशीनें किसी अन्य राज्य में चुनाव के लिए भी इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं।

🔴मकलोडगंज में अवैध होटलों पर फिर चला कोर्ट का चाबुक🔴

✍️धर्मशाला
पर्यटन नगरी मकलोडगंज में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद बुधवार को एक बार फिर अवैध रूप से चल रहे होटलों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने से होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। दूसरे चरण की इस कार्रवाई में पुलिस और विद्युत तथा आईपीएच के अधिकारियों की मौजूदगी में इस बार 87 होटलों व गेस्ट हाउसों के बिजली कनेक्शन काटे गए। पुलिस सहित पर्यटन, बिजली व आईपीएच विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हाई कोर्ट के आदेशों के बाद हरकत में आए बिजली बोर्ड व आईपीएच विभाग ने बुधवार को पूरा दिन मकलोडगंज, धर्मकोट, सतोवरी, नड्डी और भागसूनाग में होटलों के बिजली, पानी व सीवरेज के कनेक्शन काटे। बुधवार सुबह ही इन दोनों विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में होटलों में दबिश देकर कनेक्शन काटने का काम शुरू किया गया। वहीं, इस कार्रवाई की भनक लगते ही कई होटल मालिक पहले ही होटलों में ताले लगाकर वहां से निकल गए। कई होटल मालिकों ने बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई के खिलाफ रोष जाहिर करना चाहा, लेकिन पुलिस बल के साथ गए बिजली बोर्ड व आईपीएच, पर्यटन, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने किसी की एक नहीं सुनीं और कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए धड़ाधड़ बिजली, पानी सहित सीवरेज के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए। बिजली बोर्ड व आईपीएच के अधिकारियों और कर्मचारियों की बुधवार को शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक चली। उधर, इस कार्रवाई में जुटे अधिकारियों ने बताया कि बिजली बोर्ड को मकलोडगंज सहित साथ लगते क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे 87 होटलों की सूची प्राप्त हुई है। सूची में शामिल सभी होटलों के बिजली के कनेक्शन शनिवार को काटे गए थे। एएसपी डा. शिव कुमार ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद बुधवार को एक बार फिर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए इस मौके पर पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे तथा शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पहले चरण में 55 पर गिरी थी गाज
उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद पहले चरण में मकलोडगंज, भागसूनाग और नड्डी में नियमों को पूरा न करने वाले 55 होटलों व गेस्ट हाउसों के गत शनिवार को बिजली व पानी के कनेक्शन काटे गए थे। बुधवार को फिर अवैध रूप से संचालित होटलों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटे गए।

🔴हिमाचल में नए CM के चुनाव को लेकर शांता ने कह डाली यह बड़ी बात, जानिए क्या🔴

✍️नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद शांता कुमार ने राज्य में नए मुख्यमंत्री के चुनाव से पहले आज कहा कि पार्टी में कई ऐसे नए नेता हैं जो यह जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं। उन्होंने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सबसे उपयुक्त नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि पुराने नेता को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए। पार्टी में कई ऐसे नए नेता हैं जो यह जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाईकमान इस बारे में सबकी राय लेकर उपयुक्त फैसला करेगी।

नड्डा-जयराम शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे
उल्लेखनीय है कि चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत तो मिल गया लेकिन पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के लिए पेश किए गए प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए हैं। 73 वर्षीय धूमल 2 बार मुख्यमंत्री रह सके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं क्योंकि उनके कई वफादार नवनिर्वाचित विधायक उनके लिए अपनी सीटें छोडऩे को तैयार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और 52 वर्षीय विधायक जयराम ठाकुर शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

जयराम की मुख्यमंत्री बनने की अटकलों मिला बल
सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी नेतृत्व ने जयराम ठाकुर को बुलाकर उनसे अलग से चर्चा की है, जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने की अटकलों को बल मिला है। ग्रमीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के 2 सदस्यीय पर्यवेक्षक दल की देखरेख में आज नवनिर्वाचित 44 विधायकों की बैठक होगी,जिसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव होना है।

🔴एडवोकेट जनरल, एडिशनल के इस्तीफे🔴

✍️शिमला
हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह सरकार द्वारा बनाए गए एडवोकेट जनरल और एडिशनल एडवोकेट जनरलों ने अपने त्यागपत्र सौंप दिए हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है लिहाजा पिछली सरकार द्वारा दी गई इन नियुक्तियों पर भी बदलाव होना है। ये सभी राजनीतिक आधार पर ही चुने जाते हैं, जिनको सरकार की सिफारिश पर लगाया जाता है। अब नई सरकार नए लोगों को इन पदों पर लगा सकती है जिससे पहले वर्तमान में लगे इन लोगों ने अपने त्यागपत्र दे दिए हैं। इन्होंने अपने त्यागपत्र गृह विभाग को भेजे हैं जिनके माध्यम से इनकी तैनाती की जाती है। राज्य में पांच साल तक श्रवण डोगरा एडवोकेट जनरल की कुर्सी पर रहे हैं, जिनके अलावा करीब 45 से ज्यादा एडिशनल एडवोकेट जनरल लगाए गए थे। इतनी बड़ी संख्या में एडिशनल एडवोकेट जनरल की नियुक्तियां करने के मामले को विपक्ष में रहकर भाजपा हमेशा बवाल मचाती रही है। यहां तक की विधानसभा में भी भाजपा ने इस पर लगातार सूचनाएं मांगी। प्रदेश के एडवोकेट जनरल को सरकार मानदेय के रूप में 90 हजार रुपए मासिक के करीब देती है जबकि एडिशनल एडवोकेट जनरलों को 75 हजार रुपए मासिक का मानदेय दिया जाता है। एडवोकेट जनरल को इस मानदेय के अलावा टीए-डीए और प्रत्येक केस के हिसाब से पैसा दिया जाता है। एडिशनल एडवोकेट्स को फिक्स मानेदय दिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस की ही तरह एक लीगल सैल बना रखा है,जिसमें बड़ी संख्या में वकील जुड़े हैं। उनमें से ही अब नई सरकार किसी न किसी को एडवोकेट जनरल या एडिशनल एडवोकेट जनरल लगाएगी। इनकी संख्या कितनी होगी ये देखने की बात है क्योंकि भाजपा इनकी अत्यधिक संख्या को लेकर सवाल उठाती रही है।

🔵इस बार जून में होंगी सभी प्रवेश परीक्षाएं🔵

✍️पालमपुर
विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के एक ही दिन होने से हर साल छात्रों को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सत्र 2018-19 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। आमतौर पर अधिकतर संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं मई में होती है। इसको देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय ने अपने कार्सेज के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथि जून में रखी है। हर साल ऐसी परिस्थितियां सामने आती हैं, जहां विभिन्न संस्थानों की प्रवेश परीक्षा की तिथियां एक ही दिन रख दी जाती हैं, जिससे विद्यार्थी दो परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। जानकारी के अनुसार सत्र 2018-19 में बीवीएससी एंड एएच यानी वैटरिनरी कालेज में स्नातक स्तर और बीएससी एग्रीक्ल्चर ऑनर्स के लिए प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय नौ जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा, वहीं विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 17 जून को आयोजित की जाएगी। प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने अपने कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां अन्य संस्थानों, नीट व जेईई की प्रवेश परीक्षाओं की संभावित डेटों को ध्यान में रख कर तय की हैं। गौर रहे कि बीते सत्र में भी एक ही दिन में अन्य संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं होने से छात्र परेशान हुए थे। अगले सत्र में अधिकतर बड़े स्तर की प्रवेश परीक्षाएं मई माह में होने जा रही हैं। इसके चलते प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने अपने वैटरिनरी, कृषि, गृह विज्ञान व अन्य कोर्सों के लिए जून माह की तिथियां चयनित की हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश कृषि विवि प्रबंधन ने सत्र 2018-19 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की डेट्स की जानकारी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सहित प्रदेश विश्वविद्यालय, वानिकी, केंद्रीय और तकनीकी विवि को भी जारी कर दी है, ताकि अन्य संस्थान भी इन डेट्स को ध्यान में रखकर अपने संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं का शैड्यूल बनाएं।

🔵कम्प्यूटर कोर्स के लिए करें आवेदन🔵

✍️शिमला
शिमला में ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स, बिजनेस अकाउंटिग और बहुभाषी डीटीपी के लिए जनवरी 2018 में 40 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की ओर से संचालित और भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स ऐड टेक्नोलोजी डॉयक सेंटर द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शिमला में ओ लेवल कोर्स कम्प्यूटर, बिजनेस अकाउंटिग और बहुभाषी डीटीपी में सत्र जनवरी 2018 में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र मांगे गए हैं। एक वर्ष में चार डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता दस जमा दो और 18 से 35 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति यह डिप्लोमा कोर्स कर सकता है। जानकारी के अनुसार कम्प्यूटर सेंटर में एक वर्ष में डीटीपी उर्दू भाषा डिप्लोमा और सीसीसी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के चार डिप्लोमा एक साथ करवाए जाते हैं

🔵रैल आईटीआई में साक्षात्कार आज🔵

✍️नादौन।(हमीरपुर)
आईटी नादौन रैल में ब्लू स्टार लिमिटेड काला अंब जिला सिरमौर कंपनी द्वारा आईटीआई छात्रों का कंपनी में चयन के लिए वीरवार को साक्षात्कार लिया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है। कंपनी इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, रेफरिजरेशन, एयर कंडीशनर, मशीनिस्ट, पलंबर, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के लिए आईटीआई छात्रों का चयन करेगी। इसमें लड़कों का ही साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा मासिक वेतन 11,980 रुपये दिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए निर्धारित आयु 18 से 25 है। इच्छुक छात्रों को सुबह 9 बजे साक्षात्कार के लिए आईटीआई नादौन रैल में अपने प्रमाणपत्र तथा फोटे सहित उपस्थित होना है।

ममता सिंह
चीफ बयूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.