नमो tv पर अब तक की बड़ी खबरें
➡ दिल्ली: OBC आयोग का कार्यकाल 12 हफ्ते बढ़ाने को मंजूरी, केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को मंजूरी, विधेयक 2017 को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी, SSB के ग्रुप A अधिकारियों के कैडर रिव्यू को मंजूरी, लोकसभा में पास किया गया भारतीय वन विधेयक, ट्रिपल तलाक से जुड़े विधेयक कल पेश होगा, कल संसद में पेश किया जाएगा बजट।
➡ लखनऊ: सीएम योगी का बयान- राजस्थान के साथ परिवहन के लिए एमओयू है, यूपी के अंदर ई-चालान योजना शुरू किया, जब हम सरकार में आए,तो परिवहन कमजोर था, यूपी के तमाम स्थानों को जाने के लिए बसें नहीं थी, बांदा वाली घटना को दोहराया न जाये।
➡ लखनऊ: यूपीकोका में IAS अफसरों का दिमाग, संगठित अपराध नियंत्रण प्राधिकरण बनेगा, प्रमुख सचिव गृह अपराध नियंत्रण हेड होंगे, प्रमुख सचिव गृह प्राधिकरण अध्यक्ष होंगे, डीजीपी को प्राधिकरण में जगह नहीं, दो एडीजी पुलिस सामान्य सदस्य होंगे, प्राधिकरण के पास पूरे अधिकार होंगे, जांच करने, आदेश देने तक के अधिकार, डीजीपी को आदेशित करेगा प्राधिकरण, क्राइम कंट्रोल पर सारा कंट्रोल IAS को।
➡ लखनऊ: अपर नगर आयुक्त ने ली कर्मचारियों की बैठक, नन्द लाल सिंह ने ली कर्मचारियों की बैठक, बायोमैट्रिक मशीन लगवाने के संबंध में बैठक, नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक, कर्मचारियों की आ रही आपत्ति के बाद ली बैठक, अपर नगर आयुक्त ने निस्तारण के दिए निर्देश।
➡ लखनऊ: IAS को देना होगा अचल सम्पत्ति का विवरण, 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन दे सूचना, नियुक्ति विभाग ने जारी किया निर्देश,‘2017 की अचल सम्पत्ति का विवरण दें’
➡ गाजियाबाद: यूपी एनआरएचएम घोटाला मामला, गाजीपुर के पूर्व सीएमओ पर चलेगा ट्रायल, सीएमओ प्रकाश किशोर पर चलेगा ट्रायल, दवा कारोबारी जुगल किशोर पर भी चलेगा ट्रायल, सीबीआई कोर्ट में चलेगा दोनों पर ट्रायल, 2010-11 में दवा सुपपल्ली के नाम पर हुआ था घोटाला, सुपपल्ली के नाम पर किया था 9.5 लाख का घोटाला, सीबीआई के विशेष जज ने दी ट्रायल की मंजूरी।
➡ जालौन: ऑनलाइन मोबाइल मंगाने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन कंपनी ने की 14 हजार की ठगी, युवक ने ऑर्डक किया था नोकिया-6 मोबाइल, सील पैक डिब्बा खोलने पर निकला पुराना मोबाइल, रुपये वापस मांगने पर युवक को धमकाया, स्वयं को बताया कोतवाल का रिश्तेदार, युवक ने कालपी कोतवाली में दी तहरीर।
➡ संभल: चकबंदी अधिकारियों ने जमीन नाप में की घटतौली, किसान ने की जिलाधिकारी से शिकायत, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी चेतावनी, किसानों की जमीन कम निकलने पर होगी कार्रवाई, तहसील चंदौसी के नाधोंस का मामला।
➡ बहराइच: मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 181 महिला हेल्पलाइन ने किया पर्दाफाश, बंगाल से खोई बच्ची।
ममता सिंह