Desh bher ki kuch khabre

👇हिमाचल CRIME NEWS अपडेट👇

🔴सुबह-सवेरे ही नालागढ़ में 50 पेटी अवैध शराब संग पकड़े गए दो🔴

✍️नालागढ़
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। बुधवार सुबह नालागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एराजपुरा कंगनवाल रोड के समीप एक स्कार्पियो और एक मारूति कार से करीब 50 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। सुबह सवेरे की गई इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गाड़ियों में अवैध शराब का जखीरा लाया जा रहा है। पुलिस ने इस दौरान तुरंत एक्शन लिया और कंगनवाल रोड पर नाका लगा दिया, जब दोनों गाड़ियां वहां पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोका, गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 50 पेटी शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन लोग मौके से फरार हो गए, जबकि दो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

🔴कंडा जेल से फरार हुए 3 खूंखार कैदी, दो संतरी किए सस्पेंड🔴

✍️शिमला
घणाहट्टी में स्थापित कंडा जेल से तीन खूंखार कैदियों के होने की गाज दो पुलिस कर्मियों पर गिरी है। पुलिस ने इस मामले में जेल में तैनात दो संतरियों को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं, डीजी जेल ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने एसपी जेल की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों हत्या और रेप मामले में अंडर ट्रायल थे। कंडा जेल से फरार होने वाले कैदियों में लीलाधर(22 ), प्रताप सिंह (27) और प्रेम बहादुर (22) हैं, इनमें लीलाधर पर मर्डर, प्रताप सिंह पर नाबालिग से रेप व प्रेम बहादुर पर रामपुर थाने में रेप का केस दर्ज है। ये तीनों नेपाली मूल के हैं। कंडा जेल के अधिकारियों ने इस संबंध में बालुगंज थाना में मामला दर्ज करवा दिया है। उधर, कंडा जेल अधीक्षक ने कहा बैरक नंबर चार में रह रहे तीन कैदी रात को ही दीवार फांद कर फरार हुए और इसका पता बुधवार तड़के लगा। इसके बाद बालुगंज थाना में मामला दर्ज करवाया गया और उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई। उनका कहना था कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात संतरियों की कथित लापरवाही के चलते यह कैदी फरार हुए हैं और दो संतरियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनका कहना था कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है और जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही नाकेबंदी कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया और नाके लगाने को कहा। उधर, एसपी सौम्या सांबसिवन ने कहा कि कंडा जेल से तीन कैदियों के फरार होने की सुबह सूचना मिली है और बालुगंज थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस इन कैदियों को जल्द खोज निकालेगी। पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने बताया कि सारे नाकों को सील किया गया है और फरार कैदियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

🔴लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी का खुलासा करने के बाद प्रदेश पुलिस जांच में जुटी🔴

✍️कुल्लू
यूपी के प्रतापगढ़ में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी के खुलासे के बाद हिमाचल प्रदेश के कसोल में पुलिस इंटेलिजेंस की टीम ने डेरा डाल दिया है। पुलिस क्षेत्र के होटलों और इजरायलियों की रिहायशों सहित घाटी में जगह-जगह दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम की कार्रवाई बुधवार सुबह से ही शुरू हो गई थी, जिन्होंने पहले घाटी के जाकर कई जगह तलाशी अभियान शुरू किया। उसके बाद कसोल, कटागला सहित मणिकर्ण में भी पुलिस की टीम ने दबिश दी और छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की यह टीम कमांडो ड्रैस में हैं और हथियारों से पूरी तरह लैस है। जो पुलिस वाहन में घूम रहे हैं। इस टीम ने मणिकर्ण बाजार में भी गई और यहां घूमने वाले संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं। गौर रहे कि पिछले दिनों यूपी के प्रतापगढ़ में एनआईए व यूपी एंटी टेरोरिस्ट स्कावार्ड (एटीएस) ने लश्कर के संदिग्ध आतंकी शेख अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया था। उसके बाद लश्कर के आतंकी ने लखनऊ में हुई पूछताछ में खुलासा किया था कि वह हिमाचल प्रदेश के कसोल में इस्जराइलियों की रिहायश की रैकी कर चुका है। लिहाजा, ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

घाटी में हर संदिग्ध पर नजर
प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने लश्कर के आतंकी शोख अब्दुल नईम के कसोल आने की बात का खुलासा करने को लेकर साक्ष्य जुटाने के लिए कसोल में डोरा डाल दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम भी कसोल के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है, जबकि प्रदेश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गई है, जबकि दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी इसको लेकर किसी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि हालांकि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के कसोल से कनेक्शन को लेकर उनके पास कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी जो पहलु सामने आ रहा है, उसकी जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस टीम कसोल और अन्य स्थानों में पहुंची है।

🔴कार-स्कूटी की टक्कर में 19 साल के युवक ने दम तोड़ा🔴

✍️बैजनाथ
बिनवा पुल के समीप हुई कार-स्कूटी की टक्कर में 19 साल के युवक की मौत की खबर है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात स्कूटी पर सवार होकर बैजनाथ के अक्षय मेहरा और हरजीत जा रहे थे। इस दौरान बिनवा पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें अक्षय मेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत को गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचा। बताया जा रहा है कि हरजीत को काफी गहरी चोटें आई हैं, जिसका बैजनाथ अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

🔴भयानक सड़क हादसे में गाड़ी के उड़े परखचे, एक की मौत🔴

✍️कांगड़ा
जिला कांगड़ा के देहरा से 5 किलोमीटर दूर एनएच 503 पर नैहरण पुखर में सड़क हादसे में संजय (37) पुत्र युद्धवीर निवासी हार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना भयानक था की छोटा हाथी के ड्राइवर साइड के परखचे उड़ गए। उनका कहना था कि शर्मा फ्रूट कंपनी देहरा के टैम्पों चालाक ने शादी से टेंट का सामान वापिस लेकर जा रहे छोटा हाथी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी, जिससे ड्राईवर साइड के परखचे उड़ गए और चालाक की मौत हो गई। टैम्पों चालाक ढलियारा के मोड़ों पर भी शराब के नशे में गाड़ी अनियंत्रित होकर तेज़ चला रहा था। मृतक संजय का हार में टेंट हाऊस का काम है और उसका भाई सुनील हार से बीडीसी मेंबर भी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है ओर शव को कब्जे में ले लिया गया है।

🔴नादौन में चोरियां पुलिस के लिए बनी पहेली🔴

✍️हमीरपुर
नादौन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरियां पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी। लेकिन अब जिले के बरमाणा से शक के आधार पर पकड़े गए एक आरोपी से इन चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद बंधी है। जिला पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक राजेश छाबड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फु टेज के आधार पर बड़सर पुलिस द्वारा बरमाणा में पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा नादौन क्षेत्र में हुई चोरियों में भी कहीं इस आरोपी का हाथ तो नहीं है। इसके लिए जिला पुलिस अधिकारी उपरोक्त अरोपी से उम्मीद कर रहे हैं कि जिला भर में हुई अन्य चोरियों में इस शातिर का हाथ हो सकता है। छाबड़ा ने कहा कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है और नादौन क्षेत्र में पिछले दिनों रंगस आदि स्थानों पर हुई चोरियों का राज भी इससे खुल सकता है।

🔴धार्मिक ग्रंथ जलाने का मामला: मोबाइल लोकेशन-बैंक खातों को खंगालने में जुटी पुलिस🔴

✍️पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के मेलियों में धर्म ग्रंथ जलाए जाने के मामले में बाहरी ताकतों की आशंका जताई जा रही है। पुलिस विभाग ने भी इस लाइन पर जांच शुरू कर दी है। मामले में संदिग्धों की न केवल उस रात एक्टिव काॅल डिटेल जांची जा रही है, बल्कि बैंक खातों की भी जांच शुरू कर दी गई है। पांवटा साहिब के शांतिपूर्ण माहौल को खतरा पैदा करने वालों को पुलिस बख्शने के मूड़ में कतई नहीं है। वही पुलिस के सामने भी यह मामला भारी मुसीबत बनकर आ खड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस इस मामले में एसआईटी गठित कर चुकी है।

बाहरी ताकतों का हो सकता है हाथ
पुलिस धर्म ग्रंथ को नुकसान पहुंचाने के मामले में बाहरी ताकतों के हाथ से भी इंकार नहीं कर रही है, बल्कि इस लाइन पर पुलिस ने क्षेत्र के सभी ऐसे मोबाइल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है जोकि संदिग्ध परिस्थितियों में है। इसके अलावा बैंकों में भी खाली पड़े खातों में अचानक आई धन राशि की भी जांच की जा रही है। दूसरी और लोकल पुलिस ने वारदात के दिन इस क्षेत्र में एक्टिव सभी मोबाइल की डिटेल भी मंगवाई है। हालांकि यह घास के ढेर में सूई ढूंढने जैसा है, लेकिन यह काफी मददगार साबित हो सकती है।

राजनीति न होने दें हावी
उधर पुलिस व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस गंभीर मामले में राजनीति को हावी न होने दें, बल्कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौर हो कि एक विशेष समुदाय के धर्म स्थलों पर लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के सौहार्दपूर्ण माहौल को भंग किया जा सके।

क्या बोले पुलिस कप्तान
इस मामले में एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग पुलिस पर विश्वास रखे और शांति बनाए रखें, ताकि जांच को जल्दी से खत्म कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Namo TV
Mamta Singh chief beuro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.