अब तक की खास खबर नमो टी वी पर
अब तक की बड़ी ख़बरें….
➡ दिल्ली: उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट से आवास के लिए हुए रवाना, सरकारी आवास नर्मदा अपार्टमेंट में करेंगे रात्रि विश्राम, कल पटना जाएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
➡ रायबरेली: ऊंचाहार एनटीपीसी हादसे का मामला, एनटीपीसी हादसे का रहस्य अभी भी बरकार, जांच अवधि समाप्त होने के बाद भी रहस्य बरकरार, अब तक मीडिया पर प्रतिबंध लगा हुआ है, आवासीय परिसर से लेकर प्लांट परिसर तक रोक, 30 नवंबर को जांच पूरी होने के बाद भी जांच टीम मौन, जांच के लिए 30 दिन का समय मांगा गया था, सीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए थे, पुलिस,प्रशासन ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जांच की अवधि समाप्त होने के बाद भी विभाग मौन।
➡ लखनऊ: सिकंदरा विधानसभा सीट से बीजेपी ने सिकंदरा से प्रत्याशी घोषित किया, अजीत पाल को उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया, मथुरा पाल के निधन से खाली हुई थी सीट, अजीत पाल मथुरा पाल के पुत्र हैं।
➡ लखनऊ: एलडीए वीसी के खिलाफ आंदोलन करेगा संगठन, पार्कों, स्मारकों कर्मचारी संघ करेगा विरोध प्रदर्शन, भविष्य निधि को लेकर एलडीए वीसी के खिलाफ विरोध, आंदोलन कर एलडीए वीसी के खिलाफ सौंपेंगे ज्ञापन।
➡ लखनऊ- नगर निकाय चुनाव में नोटा, यूपी में लाखों वोटरों ने उम्मीदवारों को किया खारिज, मेयर के लिए 48543 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया, पार्षद चुनाव में 42040 वोटरों को उम्मीदवार पसंद नही आए, परिषद चेयरमैन चुनाव में 21779 वोटरों ने नोटा का इस्तेमाल, नगर निकाय के चुनाव में NOTA के इस्तेमाल का ब्रेक अप।
➡ लखनऊ: इन्वेस्टर्स मीट को लेकर बैठक खत्म, औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया, अनूप चंद्र पांडेय ने बैठक के बारे में बताया- 14 देशों के राजदूतों को पार्टनर कंट्री के रूप में बुलाया जा रहा, 150 देशों के राजदूतों को न्योता’ भेजा गया है, प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति को भी न्योता भेजा गया है, 5000 डेलीगेट्स जिसमें उद्योगपति भी शामिल, औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय का बयान- ‘निवेश को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी तैयार की गई, नई औद्योगिक नीति के साथ पॉलिसी तैयार की गई, ‘निवेश के लिए बेहद सरल माहौल तैयार किया जा रहा, निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम- अनूप चंद्र, 31 दिसंबर तक सिंगल विंडो सिस्टम तैयार कर लेंगे, 8 जनवरी को दिल्ली से रोड शो का कार्यक्रम शुरू होगा।
➡ लखनऊ: नारी सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह, 4 से 7 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम, यूपी पुलिस मनाएगी जागरूकता सप्ताह, स्कूल,कॉलेज जाकर पुलिस करेगी जागरूक।
➡ लखनऊ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- कोलकाता में निवास पर पश्चिम बंगाल की सीएम से की मुलाकात, ममता बनर्जी की मुलाकात पर किया ट्वीट, दयालु,सम्मानपूर्ण मुख्यमंत्री के साथ एक गर्म बैठक।
➡ इलाहाबाद- दो ट्रकों के आमने-सामने से भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कौंधियारा के सड़वा गांव में हुआ हादसा।
➡ इलाहाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का इलाहाबाद दौरा, 15 और 16 दिसम्बर को इलाहाबाद दौरा, एमएनआईटी के दीक्षांत सामारोह में करेंगे शिरकत, इविवि में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, 16 दिसम्बर को 9 बजे हाईकोर्ट में कार्यक्रम, हाईकोर्ट परिसर में नई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास।
➡ गोरखपुर: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का गोरखपुर दौरा, 3 दिसम्बर को शाम 5 बजे आएंगे गोरखपुर, गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद कार्यक्रम में लेंगे भाग।
➡ आगरा- IITE संचालक पर यौन शोषण का आरोप, लायर्स कॉलोनी के मेडिकल कॉलेज का संचालक, ड्राइवर ने लगाया अप्राकृतिक सेक्स का आरोप, संचालक पर छात्रों को पीटने के लगे है आरोप, पीड़ित ड्राइवर ने न्यू आगरा थाने में दी तहरीर, न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡ संतकबीरनगर: बधाई संदेश देने के दौरान चले ईट पत्थर, पत्थर बाजी में 1 महिला समेत 3 लोग घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाठियां भांजी, नवनिर्वाचित भाजपा चेयरमैन ने , पूर्व चैयरमैन अस्वनी गुप्ता, समर्थकों पर लगाया आरोप, खलीलाबाद के नगर पंचायत मगहर का मामला।